Bihar Crime News : मुजफ्फरपुर पुलिस ने पिकअप पर लोड 10 लाख रुपए का विदेशी शराब किया बरामद, मौके से तस्कर को किया गिरफ्तार

Bihar Crime News : मुजफ्फरपुर पुलिस को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है. पुलिस ने पिकअप पर लोड 10 लाख रुपए का विदेशी शराब बरामद किया है. वहीँ मौके से तस्कर को गिरफ्तार किया है...पढ़िए आगे

Bihar Crime News : मुजफ्फरपुर पुलिस ने पिकअप पर लोड 10 लाख रुपए का विदेशी शराब किया बरामद, मौके से तस्कर को किया गिरफ्तार
10 लाख का शराब बरामद - फोटो : MANIBHUSHAN

MUZAFFARPUR : बिहार में पूर्ण शराबबंदी लागू है। इसके बावजूद राज्य में शराब का अवैध कारोबार धड़ल्ले से हो रहा है। इसी कड़ी में मुजफ्फरपुर पुलिस ने एक पिकअप और एक लग्जरी वाहन से तकरीबन 10 लाख रुपए मूल्य का विदेशी शराब बरामद किया है। वहीँ मौके से एक शराब तस्कर को गिरफ्तार किया गया है। बता दें कि जिले के गयाघाट थाना की पुलिस को गुप्त सूचना प्राप्त हुई थी कि थाना क्षेत्र में एक पिकअप से विदेशी शराब की खेप पहुंची है। 

मामले की सूचना प्राप्त होते ही गायघाट थाना प्रभारी उमा कांत सिंह दल बल के साथ सड़क पर निकले। इसी दौरान एक लग्जरी वाहन पुलिस गाड़ी का रेकी करने लगा। जिसकी भनक थाना प्रभारी को लग गई। जिसके बाद थाना प्रभारी ने पुलिस वाहन का रेकी कर रहे लक्जरी गाड़ी को पकड़ा और जब उससे पूछताछ की गई तो उसके निशानदेही पर थाना क्षेत्र के सतनाम पेट्रोल पंप के सामने मुजफ्फरपुर दरभंगा फोर लेन पर विदेशी शराब लदे पिकअप को पकड़ा गया। जिसके बाद पकड़े गए तस्कर से पूछताछ कर आगे कि कार्रवाई की जा रही है। 

मामले की जानकारी देते हुए एसएसपी सुशील कुमार ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर गायघाट थाना की पुलिस ने कार्रवाई करते हुए एक लग्जरी वाहन को पकड़ा। फिर उसकी निशानदेही पर विदेशी शराब लदे एक पिकअप को पकड़ा गया है। वही पिकअप से तकरीबन 1050 लीटर विदेशी शराब बरामद किया गया है। साथ ही पुलिस ने एक शराब तस्कर को भी गिरफ्तार किया है। जिसकी पहचान राजस्थान के निवासी राकेश जाट के रूप में हुई है। पुलिस गिरफ्तार शराब तस्कर से पूछताछ कर आगे की कार्रवाई में जुटी हुई है। 

मुजफ्फरपुर से मणिभूषण की रिपोर्ट 


Editor's Picks