BiharTeacher news - बिहार में 35 हजार से अधिक प्रधान शिक्षकों को जिला आवंटित, शिक्षा विभाग ने पुरानी लिस्ट निरस्त कर जारी की नई सूची

BiharTeacher news - शिक्षा विभाग ने 35 हजार से अधिक प्रधान शिक्षकों के पूर्व में आवंटित जिलों को निरस्त कर दिया, साथ ही अब इन शिक्षकों को नए सिरे से जिला आवंटित किया गया है।

BiharTeacher news - बिहार में 35 हजार से अधिक प्रधान शिक्षको

Patna - बिहार शिक्षा विभाग ने 35  हजार प्रधान शिक्षकों की नियुक्ति को लेकर बड़ा फैसला लिया है। विभाग ने पूर्व में उनके जिला आवंटन को निरस्त कर दिया है। साथ  ही अब प्रधान शिक्षकों को अब मेरिट कम च्वाइस के आधार पर सॉफ्टवेयर के द्वारा जिला आवंटित किया गया है। मंगलवार को इस संबंध में नए सिरे से जिला आवंटन की सूची जारी कर दी। जारी सूची में 35334 प्रधान शिक्षकों को जिला आवंटित किया गया है।

शिक्षा विभाग ने बताया कि बीते अप्रैल सो 35333 अभ्यर्थियों में 32688 प्रधान शिक्षकों को उनके दिए गए प्रथम, द्वितीय और तृतीय विकल्प के आधार पर जिला आवंटित किया गया था। लेकिन आज उसे निरस्त करना का फैसला लिया गया।

इससे पहले अलग अलग चरणों में शिक्षकों की काउंसलिंग की गई थी। जिसमें 36092 अभ्यर्थियों के दस्तावेज सही पाए गए थे। इनमें 35386 को उनके पसंद के तीन जिलों को चुनने का विकल्प दिया गया था।