Bihar Police News: थानेदार ने महिला के इज्जत की बोली 25 हजार लगाई, कहा- इतना पैसा मिल जाएगा मैनेज कर लो केस...
Bihar Police News: मुजफ्फरपुर में थानेदार ने महिला के इज्जत की बोली लगाई है। पीड़ित महिला ने आरोप लगाया है कि थानेदार ने 25 हजार रुपए लेकर दुष्कर्म मामले को दबाने की कोशिश की है।
Bihar Police News: मुजफ्फरपुर में अब सुशासन बाबू के थानेदार लगाते हैं महिला के इज्जत की कीमत। दरअसल, मामला मुजफ्फरपुर का है। दुष्कर्म पीड़िता ने आरोप लगाया है कि उससे थानेदार ने कहा कि 25 हजार लेकर आओ केस को मैनेज कर लो। इस घटना के बाद पीड़िता ने मदद की गुहार लगाई है।
दरअसल, पूरा मामला बीते दिन मुजफ्फरपुर जिले के फकुली थाना क्षेत्र का है। जहां एक महिला एक होटल पर अपनी ड्यूटी खत्म कर अपने घर को वापस जा रही थी। तभी फ़कुली थाना क्षेत्र के ढोढी आनंदकर गांव के समीप स्कूटी सवार महिला को कार सवार बदमाश के द्वारा टक्कर मार दिया गया। जिससे महिला गाड़ी समेत गिर गई।
जिसके बाद कार सवार गाड़ी रोक महिला के पास पहुंचा और महिला का मुंह बंद कर नहर के पास ले जाकर उसके साथ दुष्कर्म किया और हल्ला होने पर मौके से फरार हो गया लेकिन आरोपी का कपड़ा और कार को पुलिस ने मौके से जब्त कर लिया।
वहीं अब कई दिन बीत जाने के बाद भी आरोपी की गिरफ्तारी नहीं होने के बाद पीड़ित महिला जिले के वरीय अधिकारी को आवेदन देकर न्याय की गुहार लगाई है। वहीं मामले में फ़कुली थाना प्रभारी ने कहा कि महिला द्वारा लगाया आरोप निराधार है। मामले में अवेदन प्राप्त होते ही प्राथमिकी दर्ज कर आरोपी की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है और जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
मणि भूषण शर्मा की रिपोर्ट