Muzaffarpur News: तीन लाख के इनामी के घर पर बैंड बाजा से साथ पहुंचे एसपी, चस्पा किया इश्तेहार

तीन लाख का इनामी कुख्यात अपराधकर्मी छोटू सिंह के घर पर बैंड बाजा और इश्तिहार के साथ मुजफ्फरपुर पुलिस पहुंची और इश्तेहार चस्पा किया ।

pasted an advertisement
बैंड बाजा से साथ पहुंचे एसपी- फोटो : Reporter

Muzaffarpur News: मुजफ्फरपुर पुलिस ने तीन लाख रुपये के इनामी कुख्यात अपराधी छोटू सिंह के घर पर बैंड बाजा और इश्तिहार के साथ पहुंचकर आत्मसमर्पण की अपील की। ग्रामीण एसपी विद्या सागर और एसडीपीओ सरैया कुमार चंदन के नेतृत्व में भारी पुलिस बल ने छोटू सिंह उर्फ प्रताप राणा के दरवाजे पर पहुंचकर इश्तिहार चिपकाया। पुलिस ने चेतावनी दी कि यदि आरोपी कोर्ट या थाने में आत्मसमर्पण नहीं करते हैं, तो उनके घर की कुर्की जप्ती की जाएगी।

सुशील कुमार के पुलिस कप्तान के रूप में मुजफ्फरपुर जिले में योगदान देने के बाद से, जिले के प्रमुख अपराधियों के खिलाफ कठोर कार्रवाई की जा रही है। इसी संदर्भ में, मुजफ्फरपुर के ग्रामीण एसपी विद्या सागर और एसडीपीओ सरैया कुमार चंदन के नेतृत्व में पुलिस टीम ने हाल ही में एक महत्वपूर्ण कार्रवाई की। सदर थाना क्षेत्र के एक रेस्टोरेंट में हुई गोलीबारी के मामले में कोर्ट से जारी किए गए इस्तेहार के बाद, कल राजेपुर थाना क्षेत्र के बल्थी नरसिंह गांव में तीन लाख रुपये के इनामी कुख्यात अपराधी छोटू सिंह उर्फ प्रताप राणा के घर पर बैंड बाजा और इस्तेहार के साथ पहुंचकर उसे चस्पा किया गया। 

इसके साथ ही, माइकिंग के माध्यम से आरोपी को यह जानकारी दी गई कि यदि वह कोर्ट या थाने में आत्मसमर्पण नहीं करता है, तो एक महीने के भीतर उसके घर की कुर्की की जाएगी।

रिपोर्ट- मणिभूषण शर्मा

Editor's Picks