BIHAR CRIME - नए साल में ड्यूटी ज्वाइन करने जा रहे बाइक सवार युवक को अज्ञात वाहन ने मारी टक्कर, इलाज के दौरान हुई मौत

BIHAR CRIME - नया साल परिवार के साथ मनाने के बाद ड्यूटी ज्वाइन करने जा रहे युवक को तेज रफ्तार वाहन ने टक्कर मार दी। लेकिन समय पर एंबुलेंस नहीं मिलने के कारण युवक को सही समय पर इलाज नहीं मिल पाया और उसकी मौत हो गई। हादसे के बाद परिवार में मातम पसर गय

हादसे में युवक की मौत- फोटो : NEWS4NATION

MUZAFFAPRUR - नए साल की छुट्टी पूरी करने के बाद ड्यूटी ज्वाइन करने जा रहे बाइक सवार युवक की सड़क हादसे में मौत हो गई। बताया गया कि युवक को तेज रफ्तार वाहन ने टक्कर मार दी। जिसमें युवक गंभीर रुप से जख्मी हो गया। आनन फानन में उसे इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज अस्पताल भेजा गया। जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।

घटना मुजफ्फरपुर थाना क्षेत्र के गायघाट थाना क्षेत्र के बेरुआडीह के पास हुआ है। पुलिस ने मृतककी पहचान अरविंद कुमार ( 32) के रूप में की है। वह बेनीबाद थाना के बाबरबंनी का निवासी और पेशे से ड्राइवरी करता था। घटना को लेकर परिजनों ने बताया कि वह नए साल पर तीन दिनों की छुट्टी पर था और आज उसको ड्यूटी पर जाना था, जिसके बाद से अपनी बाइक को लेकर ड्यूटी ज्वाइन करने के लिए शहर की ओर आ रहा था।

इसी दौरान बाइक में एक अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी और मौके से भागने में सफल रहा। वहीं, गंभीर रूप से घायल अरविंद को अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां SKMCH मेडिकल कॉलेज में उसकी मौत हो गई। परिजन ने कहा है, अगर समय पर एंबुलेस मिल जाती तो शायद उसकी जान बच सकती थी। लेकिन उसकी जान नहीं बच पाई है। 

वहीं, घटना को लेकर गायघाट थाना के एसएचओ उमाकांत सिंह ने बताया कि सड़क दुर्घटना में एक बाइक सवार की मौत हो गई है। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम कराए जाने के लिए मेडिकल कॉलेज में भेजा गया है। मामले में आगे की जांच कर कार्रवाई की जा रही है।