Chirag Paswan-Nitish Kumar: मुजफ्फरपुर गैंगरेप केस को लेकर चिराग पासवान का नीतीश सरकार पर हमला, बताया सिस्टम की शर्मनाक विफलता, लेटर लिखकर कर दी बड़ी मांग
Chirag Paswan-Nitish Kumar: मुजफ्फरपुर में दलित बच्ची से गैंगरेप और चिकित्सा लापरवाही पर चिराग पासवान ने नीतीश सरकार को घेरा। न्यायिक जांच, कार्रवाई और जवाबदेही की उठाई मांग।
Chirag Paswan Letter To Nitish Kumar: बिहार के मुजफ्फरपुर जिले के कुढ़नी क्षेत्र में 26 मई को एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई, जिसने पूरे राज्य को हिला कर रख दिया। नौ वर्षीय दलित बच्ची के साथ सामूहिक दुष्कर्म किया गया और फिर उसकी निर्मम हत्या का प्रयास किया गया। बच्ची ने छह दिनों तक जीवन के लिए संघर्ष किया लेकिन अंततः 1 जून को पीएमसीएच में दम तोड़ दिया।
सबसे शर्मनाक पहलू यह रहा कि पीड़िता को इलाज के लिए लगातार छह घंटे तक एंबुलेंस में तड़पना पड़ा। यह लापरवाही नहीं बल्कि मानवता के खिलाफ अपराध है।
चिराग पासवान का कड़ा पत्र: “मौन सबसे बड़ा अपराध बन जाएगा”
लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के अध्यक्ष और केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान ने इस मामले पर नीतीश सरकार की भूमिका को कठघरे में खड़ा करते हुए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को एक पत्र लिखा है। उन्होंने कहा कि यह घटना केवल मासूम की हत्या नहीं, बल्कि राज्य के सिस्टम की नाकामी का प्रमाण है। अगर इस पर शासन मौन रहा, तो यह मौन ही सबसे बड़ा अपराध बन जाएगा।
चिराग ने मुख्यमंत्री के समक्ष तीन प्रमुख मांगें रखी हैं:
दुष्कर्मी की शीघ्र गिरफ्तारी और कठोर सजा।
पीएमसीएच प्रशासन और मेडिकल स्टाफ की न्यायिक जांच।
लापरवाही के लिए जिम्मेदार अधिकारियों पर FIR और निलंबन।
स्वास्थ्य तंत्र की जांच
सरकार ने इस मामले में जांच के लिए एक उच्च स्तरीय स्वास्थ्य टीम गठित की है। डायरेक्टर इन चीफ डॉ. आरएन चौधरी की अगुवाई में टीम ने पीएमसीएच और एसकेएमसीएच का दौरा कर पूरी घटना की समीक्षा की।स्वास्थ्य विभाग के सूत्रों के अनुसार, रिपोर्ट जल्द सरकार को सौंपी जाएगी, जिसके आधार पर कई अन्य अधिकारियों पर भी कार्रवाई की संभावना है।
सरकार की सहायता और अब तक की कार्रवाई
राज्य सरकार ने मृत बच्ची के परिवार को ₹4,12,650 की अनुग्रह राशि और प्रति माह ₹7,750 की पेंशन देने का निर्णय लिया है।अब तक की कार्रवाई में एसकेएमसीएच की अधीक्षक और पीएमसीएच के प्रभारी उपाधीक्षक को हटाया जा चुका है।स्पीडी ट्रायल के आदेश दिए गए हैं।दोषियों की गिरफ्तारी के लिए कार्रवाई जारी है।डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी ने आश्वासन दिया कि इस मामले में दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा।