NAWADA CRIME - शार्ट सर्किट से उठी चिंगारी ने लिया आग का विकराल रूप, चपेट में आकर युवती की हुई मौत, छठ पर्व की खुशियां मातम में बदली

NAWADA CRIME - नगर थाना क्षेत्र में इंवर्टर में शॉट सर्किट के कारण उठी चिंगारी एक युवती के कपड़ों पर गिर गई। जिससे लगी आग में युवती बुरी तरह झुलस गई। जबतक आग पर काबू पाया जाता, तब तक युवती की आग से जलने के कारण मौत हो गई थी।

NAWADA CRIME - शार्ट सर्किट से उठी चिंगारी ने लिया आग का विकराल रूप, चपेट में आकर युवती की हुई मौत, छठ पर्व की खुशियां मातम में बदली
आग में झुलसकर युवती की मौत- फोटो : अमन सिन्हा

NAWADA - नवादा से बड़ी खबर सामने निकल कर आ रही है। जहां शॉर्ट सर्किट लगने से एक युवती की मौत हो गई है।  मृतका की पहचान महेंद्र चौधरी की 30 वर्ष से पुत्री पूनम कुमारी के रूप में की गई है। 

मामला नगर थाना क्षेत्र के सुदामा नगर मोहल्ले का है। घर में काम कर रही थी तभी यह घटना घटी है। परिजनों ने बताया  कि इनवर्टर में शॉर्ट सर्किट हुआ था। अचानक चिंगारी निकलने के बाद आग लग गया और एक चिंगारी पूनम के कपड़ों पर गिर गई, जिससे कपड़ों में आग लग गई।  इसके बाद वह भागने लगी तभी दीपावली में लाकर रखा गया पेट  थिनर सब गिर गया जिसके बाद आग और काफी तेजी पकड़ लिया जिसके कारण ही घटनास्थल पर लड़की पूरी तरह जल गई।

 अस्पताल लाने से पहले ही लड़की की मौत हो गई। किसी तरह चार लोगों ने घर में अन्य सदस्य बाहर निकले जिनका हल्की आग की चिंगारी लगी है। मोहल्ले के लोगों ने सभी लोगों का मदद किया और फिर किसी तरह जख्मी लोगों को बाहर निकाला है।

रिपोर्ट - अमन सिन्हा


Editor's Picks