Chandan Mishra Murder: चंदन मिश्रा हत्याकांड में नया मोड़! कुख्यात शेरू सिंह पर केस दर्ज, पुलिस द्वारा रिमांड पर पटना लाने की कवायद शुरू
Chandan Mishra Murder: पटना की सड़कों पर खून की होली खेलने वाले गैंगस्टर चंदन मिश्रा हत्याकांड में अब कुख्यात शेरू सिंह का नाम सामने आ चुका है।पटना पुलिस ने शिकंजा कसना शुरू कर दिया है।...

Chandan Mishra Murder: पटना की सड़कों पर खून की होली खेलने वाले गैंगस्टर चंदन मिश्रा हत्याकांड में अब कुख्यात शेरू सिंह का नाम सामने आ चुका है। पश्चिम बंगाल के पुरुलिया जेल में बंद इस माफिया पर पटना पुलिस ने शिकंजा कसना शुरू कर दिया है।
शास्त्री नगर थाना में दर्ज हुए ताज़ा मामले में शेरू सिंह पर संगीन आरोप लगाए गए हैं। पुलिस ने इस कार्रवाई को शूटरों से हुई पूछताछ और टेक्निकल इनपुट्स के आधार पर अंजाम दिया है। मिले सबूतों से यह साफ हुआ कि शेरू सिंह इस मर्डर की साज़िश का मास्टरमाइंड हो सकता है।
अब पटना पुलिस ने अदालत में रिमांड ट्रांसफर की अर्जी दाखिल कर दी है। जल्दी ही शेरू को पटना लाकर पूछताछ की जाएगी। माना जा रहा है कि हत्याकांड के कई राज़ उसी के गले में दबे हैं।
बता दें कि गैंगस्टर चंदन मिश्रा की हत्या ने राजधानी पटना को दहला कर रख दिया था। इस केस में गिरफ्तार शूटरों ने पूछताछ में चौंकाने वाले खुलासे किए हैं, जिनकी कड़ियां अब सीधे शेरू सिंह से जुड़ती दिख रही हैं।
पटना पुलिस की मानें तो जल्द ही चार्जशीट भी दाखिल की जाएगी ताकि केस को कोर्ट में मजबूती से रखा जा सके।अब सवाल ये है कि क्या शेरू सिंह इस बार भी सिस्टम को चकमा देगा या वाकई सलाखों के पीछे से अपराध का खेल खत्म होगा? लबहरहाल पटना की जुबां पर अब बस एक ही नाम है है शेरू..
रिपोर्ट- कुलदीप भारद्वाज