BIHAR NIA RAID - मुखिया के घर में NIA की दबिश, एक महीने में दूसरी बार हुई कार्रवाई, इपोंर्टेड गाडी को किया जब्त

BIHAR NIA RAID - मुखिया के घर में NIA की दबिश, एक महीने में दूसरी बार हुई कार्रवाई, इपोंर्टेड गाडी को किया जब्त
मुखिया के घर पर एनआईए की छापेमारी- फोटो : MANI BHUSHAN SHARMA

MUZAFFARPUR - घर में एके 47 रखने के मामले में NIA की टीम ने मुखिया के घर में छापेमारी की है। इस कार्रवाई के दौरान जांच एजेंसी ने मुखिया की थार गाड़ी को जब्त कर अपने साथ ले गई है। बताया गया कि एक महीने के अंदर मुखिया के घर पर जांच एजेंसी दूसरी बार पहुंची थी।

जानकारी के अनुसार NIA की यह कार्रवाई जिले के कुढ़नी पंचायत के मुखिया नन्द किशोर राय उर्फ़ भोला राय के घर पर की गई है। बताया गया कि एक महीने पहले मुखिया के बेटे देवमुनी के मनकौली स्थित घर से एके 47 जब्त किया गया था। इसके साथ ही कैश और डाक्यूमेंट्स भी बरामद हुआ था। फिलहाल मुखिया का पुत्र देवमणि AK 47 मामले में जेल में बंद है। 

मामले में दोनों बाप-बेटों से पुलिस ने घंटों पूछताछ की थी। ऐसे में आज एक बार जब टीम यहां छापेमारी के लिए पहुंची तो गांव में हड़कंप मच गया। फिलहाल, यह स्पष्ट नहीं है कि दोबारा छापेमारी में एनआईए की टीम को क्या हासिल हुआ है। 

रिपोर्टर/मणि भूषण शर्मा



Editor's Picks