Patna Crime News- पटना के पॉश इलाके में दिन दहाड़े लाखों की चोरी, गहने रूपए के साथ ,बच्ची का पिग्गी बैंक भी उठा कर ले गए बदमाश
Patna Crime News-चोरों ने पटना के कदमकुआं थाना क्षेत्र स्थित राजेंद्र नगर 6 B में किराए पर रहने वाली पीड़िता कविता देवी के घर में तोड़कर कमरे के अलमारी से लॉकर को तोड़कर उसमें रखे 4 लाख के सोने के आभूषण ,7 हजार कैश और बच्ची के पिग्गी बैंक को लेकर
Patna Crime News - बिहार के राजधानी पटना में चोरी की घटनाओं को अंजाम देने वाले शातिर लगातार कई अलग अलग थाना क्षेत्रों में चोरी की वारदातों को अंजाम देकर पुलिस के होश उड़ाते नजर आ रहे है। ताजा मामला पटना के कदमकुआं थाना क्षेत्र स्थित राजेंद्र नगर 6 B में किराए पर रहने वाली पीड़िता कविता देवी के घर को शुक्रवार की शाम 5 से 6 बजे निशाना बना चोरी की वारदात को अंजाम दिया गया ।
पीड़िता कविता देवी झारखंड की रहनेवाली है उनका ससुराल उड़ीसा में है पति की कुछ साल पहले कोरोना में मौत हुई । पीड़िता कविता देवी पटना मेट्रो में कार्यरत कर्मी है ।वो अपनी छोटी बहन और अपनी छोटी बेटी के साथ राजेंद्र नगर के किराए के मकान में दूसरे माले पर रहती है ।
पीड़िता ने बताया कि वो रोजाना की तरह अपने ड्यूटी पर गई । बहन, बच्ची के साथ घर से निकली जिस दरम्यान चोरी की घटना हुई है ।पीड़िता की माने तो चोर ने सीधे मेन गेट का ताला तोड़कर कमरे के अलमारी से लॉकर को तोड़कर उसमें रखे 4 लाख के सोने के आभूषण ,7 हजार कैश और बच्ची के पिग्गी बैंक को लेकर फरार हो गए है ।
बताया जा रहा है कि सामने के रूम के लोग मौजूद थे किसी को चोरी का पता नहीं लगा वही पीड़िता काम से वापस लौटी तो कमरे का नजारा देख उसके होश उड़े और आनन फानन में कदमकुआं थाना पहुंच मामले की लिखित शिकायत की है घटना की जानकारी के बाद पुलिस तहकीकात में जुट गई है।
पटना से अनिल की रिपोर्ट