PATNA CRIME NEWS : पटना में बंद घर का ताला तोड़कर चोरों ने मचाया तांडव, 5 लाख कैश सहित पैंतीस लाख के जेवरात पर किया हाथ साफ़

PATNA CRIME NEWS : पटना में बंद घर का ताला तोड़कर चोरों ने 5 लाख रुपए कैश सहित 35 लाख के गहनों पर हाथ साफ कर दिया है. फ़िलहाल पुलिस मामले की जांच में जुट गयी है...पढ़िए आगे

चोरों ने मचाया तांडव
35 लाख के गहनों की चोरी - फोटो : ANIL

PATNA : पटना में चोरों ने एक घर को पूरी तरह से खंगाल डाला है। मामला पटना के कदमकुआं थाना क्षेत्र स्थित दरियापुर इलाके में अवस्थित सीसी बोतल गली का है। जहां एक मोबाइल रिपेयरिंग दुकानदार के घर में भीषण चोरी की घटना को चोरों ने शुक्रवार के तड़के सुबह अंजाम दिया है।

पीड़ित मकान मालिक नीलकमल ने बताया कि घर के परिवार अपने भाई के घर छठ पर्व में गए थे। शुक्रवार की अहले सुबह 6 बजे अपने कमरों सहित घर के मेन गेट पर ताला लगा अर्घ्य देने घाट पर गए। वही लगभग 9 बजे जब घर पहुंचे तो देखा कि मेन गेट पर ताला नहीं लगा है। अपने कमरे का नजारा देख उसके होश उड़ गए। 

पीड़ित नीलकमल व उनकी पत्नी की माने तो लगभग 35 लाख के सोने और चांदी के जेवरात सहित 5 लाख कैश की चोरी हुई है। दरअसल चोरों ने कटर के जरिए ठीक लॉकर के वॉल को काटा और उसने रखे जेवरात और रूपयों को लेकर रफूचक्कर हो गया।

चोरों ने घर में इंट्री करते ही सीसीटीवी कैमरे को तोड़ा फिर चोरी की घटना को अंजाम दिया है। चोरों ने अपनी पहचान छुपाने की पूरी कोशिश की है। गौरतलब हो कि वारदात की सूचना से इलाके में हड़कंप मच गया है। पुलिस घटना स्थल पर पहुंच मामले की पड़ताल में जुटी है।

पटना से अनिल की रिपोर्ट

Editor's Picks