PATNA CRIME: तोबड़तोड़ फायरिंग से फिर दहला पटना, बदमाशों ने युवक को मारी गोली, स्थिति नाजुक
PATNA CRIME: शारदीय नवरात्र को लेकर सुरक्षा की दृष्टिकोण से जहां चप्पे चप्पे पर पुलिस तैनात है वहीं बेखौफ बदमाशों ने युवक को ताबड़तोड़ दो गोली मार दी. यहीं नहीं अपराधी वारदात को अंजाम देकर फरार भी हो गए और पुलिस के त्योहार के दौरान चौकसी का दावा हवा हवाई साबित हो गया.
पटना सिटी के अगमकुआं थाना क्षेत्र के कुम्हरार ओवर ब्रिज के नीचे पीयूष नामक युवक को बदमाशों ने गोली मार दी. घायल युवक को इलाज के लिए निजी नर्सिंग होम में भर्ती कराया गया है, जहाँ उसकी स्थिति गंभीर बनी हुई है.
बताया जा रहा है कि वारदात के बाद घायल युवक की स्कूटी और मोबाइल गायब है. जिससे आशंका जताई जा रही है कि लूटपाट के दौरान अपराधियों ने गोली मारी है. वही घटना से आक्रोशित परिजनों और पुलिस के बीच अस्पताल में तू तू मैं मैं भी हुई.
पुलिस ने घायल युवक की पहचान खाजेकलां स्थित दिवान मुहल्ला निवासी पियु रंजन के रूप में की है. बताया जाता है कि घायल युवक मेडिकल स्टोर पर काम करता है वहीं काम से लौटने के दौरान घटना घटी है. फिलहाल पुलिस आस पास में लगे सीसीटीवी फुटेज के माध्यम से अपराधियों की पहचान करने में जुटी हुई है.
रिपोर्ट- रजनीश यादव