Patna News - पटना में अपराधियों ने छात्रा का दिनदहाड़े किया अपहरण, बेहोश कर कार के डिक्की मे डाला, जाम में फंसी गाड़ी.......

Patna News - पटना के बिहटा में छात्रा स्कूल जा रही थी । इस दौरान अपराधियों में छात्रा का अपहरण कर लिया और कार के डिक्की में रखकर भाग निकलते हैं । लेकिन बिहटा में लगे भीषण जाम के चलते छात्रा डिक्की खोलकर कार से भाग निकली ।

छात्रा का दिनदहाड़े अपहरण
छात्रा का दिनदहाड़े अपहरण- फोटो : SOCIAL MEDIA

Patna - पटना में इन दिनों अपराधियों का मनोबल इस कदर बढ़ चुका है कि  वे कानून को ठेंगे पर रखने से रत्ती भर गुरेज नहीं करते । उसी का परिणाम है कि अपराध अपने चरण पर है। हत्या डकैती, लूट और अब अपहरण का भय आम नागरिकों को सताने लगा है। कानून का इकबाल इतना बचा है इससे पता चलता है कि बदमाशों के द्वारा पटना में दिनदहाड़े एक स्कूली छात्रा का कार सवार अपराधियों के द्वारा अपहरण कर लिया जाता है। हालांकि सड़क जाम के कारण छात्रा ने अपनी सूझबुझ से अपनी जान बचाई और कार से भाग निकली।  

बेहोश कर कार के डिक्की मे डाला

मिली जानकारी के अनुसार बिहटा थाना क्षेत्र के जिनपुरा रोड में उसे समय घटना हुई जब सुबह में कक्षा चार की छात्रा पैदल ही अपने घर से स्कूल जा रही थी। तभी कार सवार कुछ अपराधी आते हैं और छात्रा को बेहोश कर उसे कार के डिक्की में रखकर भाग निकलते हैं। लेकिन अपराधियों को पता नहीं था कि बिहटा में भीषण जाम भी लगी हुई है । जिसके कारण बिहटा के राघोपुर बाजार के पास जाम में खड़ी कार जाम में  कई घंटे फंसने के कारण छात्रा को होश आया और वो  डिक्की खोलकर कार से भाग निकली। जिसके बाद छात्रा ने तत्काल इसकी सूचना अपने परिवार और स्कूल के लोगों को दिया। 

कानूनी कारवाई की जारी है

वहीं छात्रा की मां अरीबा प्रवीण ने पूरे मामले को लेकर बिहटा थाना में लिखित शिकायत की है। जहां छात्रा की मां ने बताया कि मेरी दो बेटी प्रतिदिन दोनों बेटी पैदल ही घर से स्कूल जाती थी। हालांकि जिस दिन घटना हुई उस दिन बड़ी बेटी पहले ही स्कूल चली गई थी। लेकिन छोटी बेटी बाद में स्कूल जा रही थी। तभी स्कूल से पहले सड़क पर कुछ कार सवार अपराधी आते हैं और मेरी बेटी से पहले पता पूछने के बहाने से  मेरी बेटी को रोकते हैं। जिसके बाद दूसरे अपराधी ने मुंह पर कपड़ा रखकर कार में बैठा किया। जहां कार जाम में फंसने के कारण मेरी बच्ची ने अपने सुझबुझ से कार के डिक्की से निकली और बाजार के मॉल में जाके कॉल की तब हमलोगों को पता चला।

थानाध्यक्ष  ने बताया 

इस मामले को लेकर  थानाध्यक्ष राजकुमार पांडे ने बताया कि घटना को लेकर बच्ची की मां ने थाने में लिखित शिकायत की है। हालांकि मामला संदिग्ध लग रहा है। फिलहाल बाजार में लगी सीसीटीवी फुटेज की जांच पुलिस कर रही है और कार की पहचान में पुलिस की टीम लगी हुई है।जो भी बात सामने आएगी वो बताया जाएगा।

कानूनी कारवाई की जारी है

छात्रा के अपहरण मामले पर दानापुर डीएसपी 2 पंकज मिश्रा ने बताया कि 6 दिसंबर की शाम को बच्ची की मां के द्वारा बिहटा थाने में लिखित आवेदन दिया गया था । जहां बच्ची की मां ने बताया कि एक दिन पूर्व यानी 5 दिसंबर की सुबह स्कूल जाने के दौरान जिनपुरा रोड के स्कूल के पास से बच्ची का अपहरण हो गया था। फिलहाल मामले को गंभीरता से लेते हुए मामला दर्ज कर लिया गया है  और आगे कानूनी कारवाई की जा रही  है। इसके अलावा बच्ची को सकुशल बरामद किया गया है। बच्ची से भी पूछताछ की जा रही है।

बिहटा  से सुमित कुमार की रिपोर्ट 

Editor's Picks