Bihar Crime News: पटना पुलिस की बड़ी कार्रवाई, छात्र का अपहरण और बेरहमी से पिटाई मामले में एक आरोपी को दबोचा

Bihar Crime News: पटना पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए छात्र से मारपीट और अपहरण मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।

patna police
Patna Police arrested an accused - फोटो : प्रतिकात्मक

Bihar Crime News: राजधानी पटना के बहादुरपुर थाना क्षेत्र के सैदपुर हॉस्टल में एक छात्र के अपहरण और उसके साथ बेरहमी से पिटाई करने के मामले में पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। पीरबहोर थाने की पुलिस ने इस मामले के मुख्य आरोपी रिषी राज उर्फ कुंदन को गिरफ्तार कर लिया है। रिषी राज को शुक्रवार को बीएन कॉलेज के बाहर से गिरफ्तार किया गया।

क्या था मामला?

दरअसल, अक्टूबर महीने में रिषी राज और उसके दोस्तों ने पटना कॉलेज के छात्र अमन लाल का अपहरण कर लिया था। अपहरण के बाद अमन को सैदपुर हॉस्टल के एक कमरे में ले जाकर बंधक बना लिया गया था। आरोपियों ने अमन के हाथ-पांव बांध दिए थे और उसकी बेरहमी से पिटाई की थी। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और अधमरे अमन को बचाकर अस्पताल ले गई थी।

आरोपी का विवरण

गिरफ्तार किया गया आरोपी रिषी राज मूल रूप से नवादा का रहने वाला है और पटना कॉलेज का ही छात्र है। वह इस मामले का मुख्य आरोपी था। पीरबहोर थाने की पुलिस ने इस मामले में त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी रिषी राज को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस इस मामले में अन्य आरोपियों की तलाश में जुटी हुई है।

पटना से अनिल की रिपोर्ट

Editor's Picks