DAHI GOP MURDER CASE - दही गोप हत्याकांड में पुलिस ने दो लाइनर को किया गिरफ्तार, कुछ घंटों में होगा बड़ा खुलासा

DAHI GOP MURDER CASE - लगभग एक महीने पहले हुए दही गोप हत्याकांड में पुलिस अब किसी नतीजे पर पहुंचती नजर आ रही है। यहां पुलिस ने हत्याकांड में शामिल दो लाइनरों को गिरफ्तार किया है। बताया जा रहा है कि दोनों हत्याकांड की अहम कड़ी साबित हो सकते हैं।

DAHI GOP MURDER CASE - दही गोप हत्याकांड में पुलिस ने दो लाइनर को किया गिरफ्तार, कुछ घंटों में होगा बड़ा खुलासा

PATNA - पटना के दानापुर इलाके में एक महीने पहले चर्चित दही गोप हत्याकांड में पुलिस को अहम कामयाबी मिली है। लगभग एक महीने से ज्यादा छानबीन के बाद पुलिस ने दो लाइनरों को गिरफ्तार किया है। बताया जा रहा है कि दोनों लाइनरों ने हत्याकांड में अहम भूमिका निभाई थी। वहीं उनकी गिरफ्तारी के बाद अब माना जा रहा है कि पुलिस कुछ घंटों में दही गोप मर्डर केस में बड़ा खुलासा कर सकती है।

विदित हो कि राजधानी से सटे दानापुर का पेठिया बाजार में शनिवार 21 दिसंबर की रात तकरीब साढ़े 8 बजे कथित तौर पर बाइक सवार तीन अपराधियों ने पूर्व पार्षद और छावनी परिषद के पूर्व उपाध्यक्ष सह BJP के सक्रिय कार्यकर्ता रणजीत कुमार उर्फ दही गोप  पर उनके घर के पास ही ताबड़तोड़ गोलियां दाग दी थी। गोलीबारी में विकास उर्फ गोरखनाथ की ऑन स्पॉट मौत हो गई थी। इस हमले में रणजीत उर्फ दही गंभीर रूप से जख्मी हो गए थे और इलाज के दौरान पटना के एक निजी अस्पताल में दम तोड़ दिया। गोलीबारी की इस घटना में अबतक पुलिस खाली हाथ थी।


Editor's Picks