Road Accident News - बाइक और ट्रैक्टर की जोरदार टक्कर में एक वार्ड सदस्त समेत दो युवकों की मौत, मृतक के भाई ने पुलिस पर लगाया अस्पताल नहीं ले जाने का आरोप

Road Accident News - पूर्णिया जिले के कस्बा थाना के एनएच 57 पर आज ट्रैक्टर और बाइक में जबरदस्त टक्कर में हो गई । इस मामले को लेकर मृतक के भाई ने पुलिस पर आरोप लगाते हुए कहा कि हादसे के बाद सद्दाम कुछ देर तक जिंदा था। लेकिन पुलिस उसे अस्पताल पहुंचान

Road Accident News - बाइक और ट्रैक्टर की जोरदार टक्कर में  एक वार्ड सदस्त समेत दो युवकों की मौत, मृतक के भाई ने पुलिस पर लगाया अस्पताल नहीं ले जाने का आरोप

Purnia - पूर्णिया जिले के कस्बा थाना के एनएच 57 पर आज ट्रैक्टर और बाइक में जबरदस्त टक्कर हो गई। जिसमें दो युवकों की मौत हो गई। मृतको में एक वार्ड सदस्य मोहम्मद सद्दाम और दूसरा उसका फुकेरा भाई सरफराज था। 

 घटना के बाबत मृतक सद्दाम के भाई इमरान ने कहा कि ये दोनों अमौर थाना के सहलगांव का रहने वाला था। मृतक सद्दाम सहलगांव वार्ड नंबर 16 के वार्ड सदस्य भी था। उन्होंने कहा कि दोनों बाइक से पूर्णिया आ रहा था। तभी कस्बा थाना के एनएच 57 पर हिना भट्टा के पास बाइक  और ट्रैक्टर में जोरदार भिड़त हो गई । 

 जिसमें दोनों की मौत हो गई। मृतक के भाई ने पुलिस पर आरोप लगाते हुए कहा कि हादसे के  बाद सद्दाम कुछ देर तक जिंदा था। लेकिन पुलिस उसे अस्पताल पहुंचाने के बजाय थाना लेकर चली गई। इसी बीच उन्होंने दम तोड़ दिया । वहीं कसबा थाना की पुलिस ने इस आरोप को गलत बताते हुए कहा कि वे लोग खुद दोनों को एंबुलेंस में लेकर पूर्णिया अस्पताल लाए । लेकिन दोनों की मौत हो चुकी थी। पुलिस ने ट्रैक्टर जप्त कर लिया है। जबकि चालक फरार हो गया है ।

पूर्णिया से अंकित झा की रिपोर्ट 

Editor's Picks