SASARAM CRIME - छोटी उम्र में बड़ा अपराधी बनने की तैयारी, दहशत फैलाने के लिए नाबालिग किशोर ने होमगार्ड को मारी गोली
SASARAM - दहशत फैलाने के उद्देश्य से पुलिस कर्मी को गोली मारने वाले बालक के पकड़े जाने की खबर सासाराम से है। सासाराम के मुफस्सिल थाना क्षेत्र के समरडीहा में एक अक्टूबर को एक होमगार्ड के जवान को गोली मार दी गई थी। इस मामले में रोहतास पुलिस ने एक नाबालिक किशोर को पकड़ा है।
बताया जाता है कि सिर्फ दहशत फैलाने और खुद का वर्चस्व कायम करने के इरादे से नाबालिग लड़के ने फायरिंग की थी। इस फायरिंग में करगहर के लडूई के रहने वाले होमगार्ड के जवान रमाशंकर राय घायल हो गए थे।
गांव में भी की फायरिंग
रोहतास के एसपी रौशन कुमार ने बताया कि पकड़ा गया। बालक पहले भी गांव में फायरिंग कर चुका था, लेकिन उस दौरान कोई पुलिस कंप्लेंन नहीं होने के कारण उसके हौंसले बढ़ गए थे। इसके बाद वह सड़क पर फायरिंग करने लगा।
पुलिस ने इस दौरान उपयोग किए गए बाइक भी बरामद कर लिया है। साथ ही बालक के साथ उस दौरान बाइक चला रहे पंकज यादव नामक एक अन्य युवक की तलाश जारी है। बता दें कि सिर्फ अपने नाम का दहशत फैलाने के उद्देश्य से ही एक 15 - 16 साल के लड़के द्वारा फायरिंग किया जाना बेहद ही संवेदनशील मामला है।
रिपोर्ट - रंजन कुमार