Bihar News : 'रिश्वतखोर' सहायक निदेशक रंगे हाथों गिरफ्तार, नकदी सहित स्पेशल विजिलेंस यूनिट ने दबोचा

Special Vigilance Unit
Special Vigilance Unit - फोटो : news4nation

Bihar News : उद्यान विभाग के सहायक निदेशक को शुक्रवार को रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया गया. स्पेशल विजिलेंस यूनिट की टीम ने छापेमारी कर सहायक निदेशक शशांक कुमार गिरफ्तार किया. एसयूवी की ओर से की गई यह कार्रवाई एक गुप्त रिपोर्ट के आधार पर की गई जिसमें सहायक निदेशक पर उद्यान पदाधिकारी के वेतन जारी करने के लिए रिश्वत की मांग की गई थी. 


इसके साथ ही इस मामले में विभाग के हलधर अरविंद झा पर भी कार्रवाई की गई. स्पेशल विजिलेंस यूनिट ने उन्हें भी रंगे हाथों गिरफ्तार करने में सफलता पाई. 


एसयूवी की ओर से बताया गया कि शशांक कुमार जो उद्यान विभाग में सहायक निदेशक के पद पर वैशाली, हाजीपुर में कार्यरत हैं उन्होंने ब्लॉक उद्यान अधिकारी गोरख राम से वेतन जारी करने के एवज में रिश्वत की मांग की थी. उन्हें 7 हजार रूपये रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया. इसके साथ ही हलधर अरबिंद झा को भी पकड़ा गया. 


पुलिस विशेष विजिलेंस यूनिट पटना के अतिरिक्त महानिदेशक पंकज कुमार दराद के अनुसार यह रिश्वत दिसंबर 2024 के गोरख रामके वेतन को जारी करने के लिए मांगी गई थी।  एसवीयू ने इस मामले में शशांक कुमार और अरबिंद झा के खिलाफ मामला दर्ज किया है. 


यह मामला श्री गोरख राम की लिखित शिकायत के सत्यापन और इकाई के एक अधिकारी द्वारा प्रस्तुत सत्यापन रिपोर्ट के आधार पर दर्ज किया गया था, जिसमें यह पुष्टि हुई थी कि आरोपी  शशांक कुमार ने रिश्वत मांगने के बाद शिकायतकर्ता को अरबिंद झा से संपर्क करने का निर्देश दिया जिन्होंने शिकायतकर्ता को रिश्वत की मांग और लेन-देन के बारे में समझाया।  इसी को लेकर इसके खिलाफ अनुवर्ती कार्रवाई की गई है। आरोपी अब विजिलेंस कोर्ट पटना, बिहार के समक्ष पेश किए जाएंगे। 



अनिल की रिपोर्ट 

Editor's Picks