Bihar News : दरभंगा में हाईटेंशन पोल पर चढ़ गयी प्रेमिका, प्रेमी से शादी की करने लगी जिद, चार घंटे तक चला हाईवोल्टेज ड्रामा
Bihar News : प्रेमी से शादी की जिद को लेकर प्रेमिका हाईटेंशन पोल पर चढ़ गयी. घंटों चले हाईवोल्टेज ड्रामे के बाद वह किसी तरह नीचे उतरी......पढ़िए आगे
Darbhanga : जिले के बिरौल थाना क्षेत्र पटनिया के पंचायत किचका गांव में एक असीबोगरीब मामला देखने को मिला। जहाँ प्रेम प्रसंग मे प्रेमी द्वारा शादी करने से इंकार करने पर प्रेमिका 1 लाख 32 हजार वोल्ट के हाई वोल्टेज पोल चढ़ गई और कुदकर जान देने की धमकी देने लगी.और हाईवोल्टेज ड्रामा करने लगी। जैसे ही इस बात की जानकारी लोगों तक पहुँची काफ़ी संख्या ग्रामीणों व महिलाओं की भीड़ जमा हो गई।
लड़की को ग्रामीणों के काफ़ी मान मंनौअल के बाद भी निचे नहीं उतरने पर लोगों ने डायल 112 की पुलिस को जानकारी दी गई। मौके पर पहुंची डायल 112 की पुलिस ने भी काफ़ी प्रयास किया। लेकिन लड़की किसी की भी बात मानने को तैयार नहीं थी। आख़िरकार अंत मे प्रेमी लड़की से शादी करने को तैयार हुआ। तब जाकर लड़की को बिजली ले पोल से नीचे उतारा जा सका।
इस संबंध में बताया जाता है की समस्तीपुर जिला के सिंघिया थाना क्षेत्र के एक लडके से प्रेम प्रसंग चल रहा था। प्रेमी के द्वारा मोबाइल पर बातचीत के दौरान शादी से इंकार करने की बात पर लड़की हाई वोल्टेज ड्रामा को अंजाम देते हुए घर से कुछ दुरी पर लगे हाई वोल्टेज वाले टावर पोल पर चढ़कर परिजनों व ग्रामीणों को कूद कर जान देने की बात कह रही थी। उसे उतारने के लिए लड़की के पीछे पीछे एक युवक भी वीडिओ मे पोल पर चढ़ता जा रहा है। ज़ब लड़की के नजदीक वह युवक पहुँचता उससे पहले लड़की और ऊपर चढ़ती जा रही थी। यह हाई वोल्टेज ड्रामा करीब तीन से चार घंटे तक चलता रहा और लोग नीचे बेवस होकर किसी भी तरह लड़की को नीचे उतारे जाने का प्रयास कर रहे थे।
वहीं पोल पर चढ़ी लड़की को ज़ब प्रेमी लडके ने कहा की ठीक है मै तुमसे ही शादी करूंगा। तब जाकर करीब चार घंटे बाद लड़की पोल से निचे उत्तरी। इसके बाद गांव की महिलाए लड़की को काफ़ी भला बुरा कहती नजर आ रही थी। वहीं बिरौल थाना के 112 पुलिस ने कहा की हम लोगों को जानकारी मिली तो वहाँ पहुंचे। लेकिन लड़की हम लोगों कि बात नहीं मानी। फिर हम लोगो ने उपाय लगाकर कर लड़के को बुलवाया और किसी तरह उस लड़की को नीचे उतरवाया।
दरभंगा से वरुण ठाकुर की रिपोर्ट