Munger News: डांडिया बैंड पर थिरकीं मुंगेर की मारवाड़ी समाज की महिलाएं,डांडिया नृत्य से मचाया धमाल

रंगारंग डांडिया नृत्य

Munger News:  मुंगेर में नवरात्र के मौके पार टाउन हॉल के पास  रामलीला मैदान दुर्गा स्थान में मारवाड़ी महिला मंच की ओर से एक रंगारंग डांडिया नृत्य का आयोजन किया गया।

 



इस गरबा नृत्य में महिलाओं ने एक से बढ़ कर एक भक्ति गीतों पर गरबा कर नृत्य कर पूरे वातावरण को भक्तिमय कर दिया । 

साथ ही बच्चों की ओर से भी कई डांडिया नृत्य प्रस्तुत किए गए । मंदिर परिसर में डांडिया नृत्य का कार्यक्रम रात तक जारी रहा। 

गरबा नृत्य को लेकर आसपास के लोगों सहित भारी संख्या में मारवाड़ी समाज के लोग मौजूद थे ।

रिपोर्ट- मो. इम्तियाज खान

Editor's Picks