Bihar News : सरकारी एम्बुलेंस में महिला होमगार्ड अभ्यर्थी के साथ गैंगरेप की घटना की कांग्रेस ने की निंदा, आरोपियों को की कड़ी सजा देने की मांग

GAYA : बोधगया स्थित बी एम पी में विगत कई दिनों से होमगार्ड बहाली की चल रहे दौड़ में कल 25 जुलाई को इमामगंज प्रखंड की लड़की फिजीकल टेस्ट के दौरान बेहोश हो गयी। जिसे स्थानीय प्रशासन द्वारा ऐंबुलेंस बुला कर लड़की को इलाज के लिए बोधगया  बी एम पी मैदान  से गया स्थित अनुग्रह नारायण मगध मेडिकल कॉलेज भेजा गया।

इस बीच रास्ते में उसके साथ ऐंबुलेंस चालक, टेक्नीशियन एवं अन्य  ने उस बेहोश लड़की के  साथ गैंग रेप जैसी घटना को अंजाम दिया। खुद पीडिता ने यह आरोप लगाया है। 

बिहार को शर्मशार करने की घटना की तीव्र भर्त्सना करते हुए बिहार प्रदेश कॉंग्रेस कमिटी के प्रदेश प्रतिनिधि सह प्रवक्ता प्रो विजय कुमार मिट्ठू, पूर्व कॉंग्रेस जिला अध्यक्ष डॉ गगन कुमार मिश्रा, जिला महासचिव डॉ देविका सय्यार मिश्रा, पूर्व विधायक मोहम्मद खान अली, जिला कॉंग्रेस उपाध्यक्ष बाबूलाल प्रसाद सिंह आदि ने दोषियों को फास्ट ट्रैक कोर्ट से कड़ी से कड़ी सजा दिलाने की मांग स्थानीय प्रशासन एवं राज्य सरकार से किया है।

नेताओ ने कहा की बिहार में अब लडकियां कहीं सुरक्षित नहीं है। नित्य दिन दुधमुंही बच्ची से लेकर नाबालिग बच्ची के साथ-साथ अब तो सरकारी ऐंबुलेंस पर भी बेहोश अभ्यर्थी के साथ गैंग रेप की घटना को अंजाम दिया जा रहा है। उन्होंने कहा की बिहार को देश का क्रांईम कैपीटल कहने  में अब  कोई  गुरेज नहीं है।

गया से मनोज की रिपोर्ट