Bihar News : राष्ट्रीय किसान दिवस पर कांग्रेस का हल्लाबोल, मनरेगा में बदलाव और बजट कटौती के खिलाफ किया प्रदर्शन
GAYA : राष्ट्रीय किसान दिवस के अवसर पर गया के कांग्रेसजनों ने किसान-मजबूरों के साथ मिलकर केंद्र सरकार की नीतियों के खिलाफ मोर्चा खोला। स्थानीय गौतम बुद्ध कुष्ठ अस्पताल के पास राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की प्रतिमा और गांधी मोड़, छोटकी नवादा के समक्ष कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने मनरेगा योजना में किए जा रहे बदलावों के विरोध में शांतिपूर्ण प्रदर्शन किया। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता गया जिला कांग्रेस अनुसूचित जाति-जनजाति प्रकोष्ठ के अध्यक्ष सुनील कुमार पासवान ने की।
नाम बदलने और बजट कटौती पर जताई नाराजगी
प्रदर्शन के दौरान बिहार प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता विजय कुमार मिट्ठू और पूर्व जिला अध्यक्ष डॉ. गगन कुमार मिश्रा सहित वरिष्ठ नेताओं ने केंद्र सरकार पर तीखा हमला बोला। नेताओं ने कहा कि देश के 12 करोड़ गरीब किसानों और मजदूरों की जीवनरेखा मानी जाने वाली 'मनरेगा' योजना से राष्ट्रपिता महात्मा गांधी का नाम हटाना और इसके बजट में भारी कटौती करना गरीबों के साथ घोर अन्याय है। उन्होंने इसे बापू के विचारों की 'वैचारिक हत्या' करार दिया।
काम की गारंटी और राज्यों पर बढ़ते बोझ का मुद्दा
कांग्रेस नेताओं ने आरोप लगाया कि पूर्व में 100 दिनों के काम की गारंटी को बढ़ाकर 200 दिन करने की मांग को सरकार ने पूरी तरह दरकिनार कर दिया है। सरकार द्वारा इस योजना का नाम बदलने की कोशिश और राज्यों को मिलने वाली हिस्सेदारी में कटौती करने से यह रोजगारोन्मुख कार्यक्रम कमजोर हो रहा है। वक्ताओं ने कहा कि 125 दिन काम देने का वादा महज एक 'जुमला' बनकर रह गया है और अब राज्य सरकारों पर अतिरिक्त आर्थिक भार डालकर इस योजना को समाप्त करने की साजिश रची जा रही है।
प्रमुख नेताओं की उपस्थिति
इस विरोध प्रदर्शन में बाबूलाल प्रसाद सिंह, राम प्रमोद सिंह, युगल किशोर सिंह, धर्मेंद्र कुमार निराला, कमलेश चंद्रवंशी, शिव कुमार चौरसिया, दामोदर गोस्वामी, प्रद्युम्न दुबे, टिंकू गिरी, राम दयाल पासवान और गीता देवी सहित दर्जनों कार्यकर्ता शामिल हुए। सभी ने एक स्वर में मांग की कि मनरेगा के मूल स्वरूप के साथ छेड़छाड़ बंद की जाए और मजदूरों के हक की राशि को तत्काल बहाल किया जाए।
28 दिसंबर को विशाल पदयात्रा का आह्वान
आगामी कार्यक्रमों की घोषणा करते हुए नेताओं ने बताया कि 24 से 27 दिसंबर तक जिले के सभी प्रखंडों में विरोध प्रदर्शन जारी रहेगा। इसके पश्चात, 28 दिसंबर को भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के स्थापना दिवस पर दोपहर 12 बजे गांधी चौक से एक विशाल पदयात्रा निकाली जाएगी। यह यात्रा कोतवाली, जी.बी. रोड और समाहरणालय होते हुए गांधी मंडप पहुंचेगी, जहाँ बापू के अस्थि कलश स्तूप के पास एक जनसभा के साथ इसका समापन होगा।