गज़ब! दूल्हा और दुल्हन पक्ष में रसगुल्ले खातिर जमकर मारपीट, थाने में दहेज के मुकदमा दर्ज

बिहार से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. यहां एक शादी समारोह में दूल्हे के पिता का आरोप है कि रसगुल्ले के लिए दोनों पक्षों में मारपीट हुई है. वहीं दुल्हन पक्ष ने दहेज के मामले में थाने में एफआईआर कर दी है.

ल्हा और दुल्हन पक्ष में रसगुल्ले खातिर जमकर मारपीट थाने में दहेज के मुकदमा दर्ज - फोटो : NEWS 4 NATION AI

बिहार के गया जिले से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। बोधगया के एक निजी होटल में 29 नवंबर को आयोजित एक शादी समारोह में, दूल्हा और दुल्हन पक्ष के बीच रसगुल्लों की कमी को लेकर जमकर मारपीट हो गई। गांव से दूल्हा पक्ष बारात लेकर पहुंचा था। रात में जब खाना-पीना शुरू हुआ, तो मिठाई (रसगुल्ला) कम पड़ने पर दुल्हन पक्ष के लोगों ने बवाल काटना शुरू कर दिया। यह पूरा घटनाक्रम सीसीटीवी फुटेज में कैद हो गया है, जिसमें देखा जा सकता है कि खाने के स्टॉल के पास दोनों पक्षों में जमकर मारपीट हुई और लोगों ने एक-दूसरे पर हमला किया, जिससे दोनों तरफ के लोग घायल हो गए।


रसगुल्ले के झगड़े ने लिया दहेज के मुकदमे का रूप

यह मामूली विवाद थाने तक पहुंच गया, लेकिन मामले ने तब एक अप्रत्याशित मोड़ ले लिया जब दुल्हन पक्ष ने मारपीट के बजाय दहेज की मांग को लेकर दूल्हे पक्ष के खिलाफ बोधगया थाने में प्राथमिकी (FIR) दर्ज करा दी। दूल्हे के पिता महेंद्र प्रसाद ने बुधवार को आरोप लगाया कि मारपीट की वजह रसगुल्ले की कमी थी, लेकिन दुल्हन पक्ष ने उन पर दहेज का झूठा मुकदमा ठोका है। दूल्हे की मां मुन्नी देवी ने बताया कि मारपीट के दौरान दोनों पक्ष समझौते की कोशिश कर रहे थे, लेकिन इसी बीच दुल्हन पक्ष के लोग गहने-जेवर लेकर दुल्हन को साथ लेकर चले गए।


शादी की रस्में पूरी होने के बावजूद टूटा रिश्ता

यह घटना तब हुई जब समारोह में जयमाला सहित कई महत्वपूर्ण रस्में पूरी हो चुकी थीं और दूल्हा-दुल्हन को सिर्फ मंडप में शादी के लिए बैठना बाकी था। मारपीट के बाद भी, दूल्हे पक्ष के लोग दुल्हन पक्ष के परिजनों को शादी के लिए मनाते रहे, लेकिन वे तैयार नहीं हुए। इस तरह रसगुल्ले के विवाद ने न केवल शादी के माहौल को खराब किया, बल्कि अंततः एक बने बनाए रिश्ते को टूटने की कगार पर ला दिया। इस मामले में पुलिस जांच कर रही है, हालांकि अभी तक यह स्पष्ट नहीं है कि दहेज का मुकदमा झूठा है या नहीं।