Bihar News : बिहार में हर घर नल का जल योजना की दूर होगी गड़बड़ियाँ, NEWS4NATION से बातचीत में बोले पीएचईडी के प्रधान सचिव पंकज कुमार

Bihar News : बिहार में हर घर नल का जल योजना की गड़बड़ियों को दूर किया जायेगा. वहीँ कहा की पानी की गुणवत्ता की जांच के लिए पटना में डेढ़ करोड़ की लागत से मशीन लगाया गया है....पढ़िए आगे

Bihar News : बिहार में हर घर नल का जल योजना की दूर होगी गड़बड़ियाँ, NEWS4NATION से बातचीत में बोले पीएचईडी के प्रधान सचिव पंकज कुमार
पानी की गुणवता की जांच - फोटो : SOCIAL MEDIA

GAYA : प्रगति यात्रा के दौरान सीएम नीतीश ने कई योजनाओं की समीक्षा की। जिसमें लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण विभाग की भी समीक्षा की गयी। विभाग के प्रधान सचिव पंकज कुमार ने कहा की बिहार में हर घर नल का जल योजना बनाई जा रही थी तो ध्यान रखा गया की पानी की गुणवत्ता की शुरुआत की जाएगी। यही कारण था कि बिहार के 54000 वार्ड में लोक स्वास्थ्य अभियंता विभाग के द्वारा इसका निर्माण किया गया। जहां जहां पानी में आर्सेनिक, क्लोराइड और आयरन की मात्रा है वहां उनका ट्रीटमेंट कर ही सप्लाई की जा रही है। वही गंगा बेसिन में जो क्षेत्र है वहां के पानी में आसानी होता है जो काफी खतरनाक होता है। जैसे बक्सर और भोजपुर इसमें शामिल है। ऐसे गांव में गंगा के पानी का शोधन कर आपूर्ति किया जा रहा है। बिहार में ऐसी 10 मल्टी विलेज स्कीम चल रही है। 

उन्होंने कहा की एक और गंभीर समस्या किशनगंज जिला में आती है कि वहां पानी में यूरेनियम की मात्रा है। वहां जांच में अभी ऐसा नहीं पाया गया है। लेकिन राज्य स्तर पर डेढ़ करोड़ की लागत से पानी की जांच करने के लिए मशीन लगाया गया है। इस लैब में यूरेनियम और जिंक की मात्रा का पता लगाया जायेगा। 

गया को लेकर पंकज कुमार ने कहा की शेरघाटी और गया में पानी की स्थिति बहुत क्रिटिकल है। इसकी अलग चुनौतियां हैं। पंचायत स्तर पर टेक्निक का अभाव था। इसलिए कई योजनाएं बोर फेल हो गई। उसे भी चुनौती के रूप में लिया जा रहा है। मार्च के बाद जब भूमिगत जल का स्तर नीचे जाएगा। इसके बाद काम शुरू जायेगा। जहाँ कठिनाई होगी, वहां हैंडपंप दिया जाएगा। ताकि लोगों को सुविधा होगी। इससे टैंकर चलाने की जरूरत नहीं पड़ेगी। कहा कि नवंबर महीने में हम लोगों ने राज्य स्तर पर सर्वेक्षण कराया था। उसके आधार पर जो आंकड़े हैं उसके आधार पर योजना को मजबूत करने जा रहे हैं। बता दें की भारत सरकार की रिपोर्ट में बिहार के 33 जिलों में पानी की गुणवत्ता खराब पाया गया है।

पुष्कर की रिपोर्ट

Editor's Picks