70TH BPSC EXAM - परीक्षा रद्द करने की मांग कर रहे अभ्यर्थियों पर पुलिस ने किया लाठी चार्ज, कई अभ्यर्थी हुए चोटिल

70TH BPSC EXAM - प्रारंभिक परीक्षा को रद्द करने की मांग को लेकर प्रदर्शन कर रहे अभ्यर्थियों पर आज पुलिस ने जमकर लाठी बरसाया है। इस दौरान पुलिस की पिटाई से बचने के लिए अभ्यर्थी सड़क पर भागते हुए नजर आए। इस कार्रवाई का गुस्सा भी उनमें नजर आया।

70TH BPSC EXAM - परीक्षा रद्द करने की मांग कर रहे अभ्यर्थियों पर पुलिस ने किया लाठी चार्ज, कई अभ्यर्थी हुए चोटिल
बीपीएससी अभ्यर्थियों पर लाठी चार्ज- फोटो : अभिजीत सिंह

PATNA  - BPSC परीक्षा रद्द करने की मांग को लेकर धरना प्रदर्शन कर रहे अभ्यर्थियों पर जिला प्रशासन अब एक्शन लेने के मूड में नजर आ रही है। आज अभ्यर्थी बिहार लोक सेवा आयोग के सामने प्रदर्शन करने के लिए पहुंचे थे। जहां वह आयोग के खिलाफ नारेबाजी कर रहे थे। सैकड़ों की संख्या में पहुंचे  अभ्यर्थियों को भगाने के लिए पुलिस ने लाठी चार्ज किया। जिसमें कई छात्र चोटिल हो गए। वहीं कई अभ्यर्थी इधर उधर भागते नजर आए। पुलिस के लाठी चार्ज में कई कोचिंक संचालक भी चोटिल हो गए।

पुलिस की लाठी चार्ज से बचने के लिए अभ्यर्थी पास में बने सबवे में पहुंच गए। इस दौरान अभ्यर्थियों का गुस्सा भी आयोग के प्रति नजर आया।

बता दें कि अबतक अभ्यर्थी गर्दनीबाग में धरना प्रदर्शन कर रहे थे। लेकिन आज अचानक हजारों परीक्षार्थी अचानक बिहार लोकसेवा आयोग दफ्तर पहुंच गए और नारेबाजी करने लगे। जिसके बाद जिला प्रशासन ने उन्हें वापस लौटने के लिए कहा। लेकिन अभ्यर्थी मांग पर अड़े रहे। जिसके बाद यह कार्रवाई की गई।




Editor's Picks