Bihar Accident News : गोपालगंज में बहन के लिए दवा लाने जा रहे युवक की सड़क हादसे में हुई मौत, परिजनों में मचा कोहराम

Bihar Accident News : गोपालगंज में ई रिक्शा में अनियंत्रित पिकअप ने जोरदार टक्कर मार दिया. जिससे एक युवक की मौके पर मौत हो गयी. जबकि 4 लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गए....पढ़िए आगे

Bihar Accident News : गोपालगंज में बहन के लिए दवा लाने जा रहे युवक की सड़क हादसे में हुई मौत, परिजनों में मचा कोहराम
सड़क हादसे में युवक की मौत - फोटो : MANAN AHMAD

GOPALGANJ : जिले के महमदपुर थाना क्षेत्र के छपरा रोड में एक अनियंत्रित पिकअप ने एक ई रिक्शा में जोरदार धक्का मार दिया। जिससे ई रिक्शा मौके पर ही पलट गई। वही इस हादसे में ई रिक्शा पर सवार पांच यात्री बुरी तरह जख्मी हो गए। जबकि एक व्यक्ति की घटना स्थल पर ही मौत हो गई। मृतक की पहचान बैकुंठपुर थाना क्षेत्र के नयका टोला पिपरा गांव निवासी ध्रुप प्रसाद सोनी के 29 वर्षीय बेटा पिंटू कुमार सोनी के रूप में किया गया। 

घटना के संदर्भ में बताया जाता है कि मृतक ई रिक्शा पर सवार होकर अपनी बहन का दवा खरीदने के लिए महमदपुर जा रहा था। इसी बीच वह जैसे ही महम्मदपुर थाना क्षेत्र महम्मदपुर छपरा रोड में पहुंचा ही था कि एक अनियंत्रित पिकअप ने ई रिक्शा में जोरदार धक्का मार कर फरार हो गया। इस दौरान ई रिक्शा में सवार एक व्यक्ति पिंटू कुमार सोनी की मौत हो गई। जबकि अन्य पांच लोग जख्मी हो गए। जबकि घटना के बाद पलभर में चीख पुकार मच गई। 

स्थानीय लोग मौके पर पहुंच कर इसकी सूचना पुलिस को दी। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने  पूरे मामले   की जांच में जुट गई है और शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है। फिलहाल इस घटना के बाद मृतक के परिजनो में कोहराम मच गया है। परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है। 

बताया जाता है की मृतक दो भाई और चार बहन में सबसे  छोटा था। एक बेटा और एक बेटी के सिर से पिता का साया हमेशा के लिए उठ गया है। मृतक पेशे से साइकिल मिस्त्री था और साइकिल बनाकर परिवार का भरण पोषण करता था।

गोपालगंज से मनान अहमद की रिपोर्ट 

Editor's Picks