Bihar News: पटना में महापौर द्वारा लॉन्च की गई 'बैद्यनाथ प्रसाद फाउंडेशन क्रिकेट ट्रॉफी', 10 से 29 दिसंबर तक आयोजित होगी प्रतियोगिता

Bihar News: पटना के मोइनुल हक स्टेडियम ग्राउंड पर आगामी 10 से 29 दिसंबर तक इंटर स्कूल अंडर-13 टूर्नामेंट का आयोजन कराया जायेगा। मौर्यलोक परिसर में महापौर द्वारा ट्रॉफी लॉन्च की गई।

bihar news
Baidyanath Prasad Foundation Cricket Trophy- फोटो : Reporter

Bihar News: बैद्यनाथ प्रसाद फाउंडेशन की तरफ से मोइनुल हक स्टेडियम ग्राउंड पर आगामी 10 से 29 दिसंबर तक इंटर स्कूल अंडर-13 टूर्नामेंट का आयोजन कराया जायेगा। मौर्यलोक परिसर में महापौर द्वारा ट्रॉफी लॉन्च की गई। शिशिर कुमार ने बताया गया कि इस टूर्नामेंट के विजेता व उपविजेता टीम को चमचमाती ट्रॉफी के अलावा प्लेयरों को व्यक्तिगत पुरस्कार दिये जायेंगे। 

साथ ही प्रतिदिन मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया जायेगा। साथ ही प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट, बेस्ट बैट्समैन, बेस्ट बॉलर, बेस्ट फील्डर समेत कई पुरस्कार दिये जायेंगे। साथ ही उदीयमान खिलाड़ियों को प्रशस्ति पत्र देकर पुरस्कृत भी किया जायेगा।

25 ओवर के लिए खेलेंगी 16 टीम

इस प्रतियोगिता में स्कूल, एकेडमी और संस्थानों की टीमें हिस्सा लेंगी। उन्होंने कहा कि मैच नॉकआउट आधार पर खेले जायेंगे। इस टूर्नामेंट में 16 टीमों को भाग लेने की अनुमति दी जायेगी। मैच का संचालन पैनल अंपायरों के द्वारा कराया जायेगा। मैच 25-25 ओवर के खेले जायेंगे। ट्रॉफी लॉन्च के दौरान महापौर सीता साहू, सशक्त स्थाई समिति के सदस्यगण एवं पार्षद मौजूद रहे।

पटना से अनिल की रिपोर्ट

Editor's Picks