Bihar Teacher Transfer: ACS सिद्धार्थ ने बताया, शिक्षकों का ट्रांसफर इस महीने के पहले सप्ताह में कर दिया जाएगा...
Bihar Teacher Transfer: शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव एस. सिद्धार्थ ने बताया है कि बिहार के शिक्षकों को इस महीने में ऐच्छिक तबादले का लाभ मिल जाएगा। विभाग इसके लिए गंभीरता से काम कर रहा है।
Bihar Teacher Transfer: बिहार के शिक्षकों के लिए खुशखबरी है। राज्य के शिक्षा विभाग ने ऐलान किया है कि शिक्षकों को ऐच्छिक तबादले का लाभ जनवरी के पहले सप्ताह तक मिल जाएगा। शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव डॉ. एस सिद्धार्थ ने मंगलवार को यह जानकारी दी। उन्होंने कहा है कि शिक्षकों का ट्रांसफर जनवरी महीने के पहले सप्ताह में कर दिया जाएगा।
शिक्षा विभाग का लक्ष्य
डॉ. सिद्धार्थ ने बताया कि शिक्षकों से ऑनलाइन आवेदन मांगे गए थे और विभाग उन आवेदनों पर तेजी से काम कर रहा है। शिक्षकों को उनके द्वारा दिए गए विकल्पों के आसपास ही नया स्कूल आवंटित किया जाएगा। विभाग का लक्ष्य है कि शिक्षक बिना किसी तनाव के अपने काम पर ध्यान केंद्रित कर सकें।
इस महीने में मिलेगा तबादले का लाभ
एसीएस ने कहा कि शिक्षकों के ट्रांसफर को लेकर विभाग उदार रवैया अपनाएगा। उन्होंने उदाहरण देते हुए कहा कि यदि कोई शिक्षक बिहार के किसी अन्य जिले में हैं और वो पटना आना चाहते हैं या फिर पटना से वो बिहार के किसी अन्य जिले में जाना चाहते हैं तो विभाग को इससे कोई परेशानी नहीं है। विभाग वहां शिक्षक का ट्रांसफर कर देगा। शिक्षकों ने जो विकल्प दिए हैं उन्हें उसके हिसाब से स्कूल आवंटित किया जाएगा।
अब तक आए 60,205 आवेदन
गौरतलब हो कि 10 दिसंबर तक शिक्षा विभाग को ट्रांसफर के लिए आवेदन 60 हजार 205 आदेवन मिला है। जिसमें से सबसे ज्यादा आवेदन आवास से दूर के लिए शिक्षकों ने आवेदन दिया है। वरीयता क्रम के आधार पर शिक्षक स्थानांतरण अनुरोध करने वालों में असाध्य रोग (विभिन्न प्रकार के कैंसर) के 271, गंभीर बीमारी के 790, विशेष रूप से सक्षम के आधार पर स्व-नियुक्त के 2,454 ऑटिज्म/मानसिक रूप से सक्षम के 481, विधवा और तलाकशुदा शिक्षक के 416, पति/पत्नी की पोस्टिंग के आधार पर 5,500 और वांछित स्थान से वर्तमान पोस्टिंग की दूरी के आधार पर आवेदन करने वाले 50,293 हैं। इस प्रकार कुल 60 हजार 205 आवेदन ट्रांसफर के लिए आए हैं।
विभाग ने ऑनलाइन मांगा था आवेदन
मालूम हो कि, शिक्षा विभाग ने शिक्षकों से ऐच्छिक तबादले के लिए ऑनलाइन आवेदन मांगे थे। शिक्षकों को उनके द्वारा दिए गए विकल्पों के आसपास ही नया स्कूल आवंटित किया जाएगा। विभाग का लक्ष्य है कि शिक्षक बिना किसी तनाव के अपने काम पर ध्यान केंद्रित कर सकें। बच्चों की पढ़ाई में कोई दिक्कत ना आए।