Bihar Teacher Transfer : 1 लाख 62 हजार167 शिक्षकों को एक ही आधार पर चाहिए ट्रांसफर, शिक्षा विभाग ने जारी किया आंकड़ा, मिले इतने आवेदन
Bihar Teacher Transfer : शिक्षा विभाग ने तबादले के लिए शिक्षकों के द्वारा किए गए आवेदन का आंकड़ा जारी किया है। इस आंकड़े में विभाग ने बताया है कि इस आधार पर कितने शिक्षकों ने आवेदन किया है। आवेदन की आखिरी तिथि खत्म हो गई है।
Bihar Teacher Transfer : शिक्षा विभाग के द्वारा पिछले 1 दिसंबर से शिक्षकों के तबादले के लिए आवेदन लिया जा रहा है। आवेदन करने की आखिरी तिथी 15 दिसंबर थी। यानी आज से आवेदन प्रक्रिया बंद हो गई है। जानकारी अनुसार बिहार के शिक्षकों के तबादले को लेकर सरकार के पास भारी संख्या में आवेदन आए हैं। शिक्षा विभाग के आंकड़ों के मुताबिक, अब तक कुल 1लाख 90 हजार 332 शिक्षकों ने ट्रांसफर के लिए आवेदन किया है।
इस आधार पर चाहिए ट्रांसफर
वरीयता क्रम के आधार पर शिक्षक स्थानांतरण अनुरोध करने वालों में असाध्य रोग (विभिन्न प्रकार के कैंसर) के 760, गंभीर बीमारी के 2579, विशेष रूप से सक्षम के आधार पर स्व-नियुक्त के 5575 ऑटिज्म/मानसिक रूप से सक्षम के 1557, विधवा और तलाकशुदा शिक्षक के 1338, पति/पत्नी की पोस्टिंग के आधार पर 16356 और वांछित स्थान से वर्तमान पोस्टिंग की दूरी के आधार पर आवेदन करने वाले 1लाख62हजार167 हैं। इस प्रकार कुल 1लाख 90 हजार 332 शिक्षकों ने ट्रांसफर के लिए शिक्षा विभाग को आवेदन दिया है।
पिछली बार 2 लाख ने किया था आवेदन
शिक्षा विभाग ने 7 से 22 नवंबर के बीच आवेदन लिए जाने का ऐलान किया था. लेकिन प्रक्रिया शुरू होने के बाद यह मामला कोर्ट में चला गया और 21 नवंबर को तबादले का नया आदेश जारी हुआ। इसके तहत ट्रांसफर के लिए 15 दिसंबर तक ऑनलाइन मोड में ई-शिक्षा कोष पर अप्लाई लिया जा रहा था। इसके पहले 7 से 22 नवंबर लिए गये आवेदनों के दौरान करीब 2 लाख शिक्षकों ने ट्रांसफर के लिए आवेदन किया था। हालाँकि मामला हाईकोर्ट में चले जाने के बाद बिहार सरकार ने ट्रांसफर को स्थगित कर दिया था। अब नए सिरे से आवेदन लिए जा रहे हैं जिसमें पहले एक सप्ताह के दौरान कुल 1लाख 90 हजार 332 शिक्षकों ने विभिन्न आधार पर ट्रांसफर के लिए आवेदन किया है।
ट्रांसफर के लिए कौन कर सकते हैं आवेदन
सीएम नीतीश ने पहले ही ऐलान किया है कि नियोजित शिक्षक जिस जगह पर काम कर रहें हैं, वहीं काम करेंगे। नई जगह पोस्टिंग नहीं दी जाएगी। वहीं वैसे शिक्षक जो लंबे समय से अपने परिवार से दूर हैं या उनका स्वास्थ्य सही नहीं है। जिनके गांव घर किसी दूसरे जिले अनुमंडल में है, माता-पिता बच्चे या कोई अन्य सदस्य भी बीमारी से ग्रसित हैं। अगर किसी शिक्षक के पति या पत्नी भी सरकारी सेवा में हैं और वह किसी अन्य जिले में पोस्टेड हैं तो इन मापदन्डों के तहत आने वाले शिक्षक ट्रांसफर के लिए 15 दिसम्बर तक आवेदन किए हैं।