Patna News : फल्गु और दरधा नदी के जल स्तर में हुई बढ़ोतरी के बाद पटना डीएम ने की बैठक, अधिकारियों को दिए कई निर्देश
Patna News : पटना डीएम ने फल्गु और दरधा नदी के जल स्तर में हुई बढ़ोतरी को लेकर बैठक की. जहाँ उन्होंने कई निर्देश अधिकारीयों को दिए.....पढ़िए आगे

PATNA : फल्गु नदी तथा दरधा नदी के जल स्तर में हुई अप्रत्याशित वृद्धि के मद्देनजर जिलाधिकारी, पटना डॉ. त्यागराजन एस.एम. ने गुरूवार को सभी संबंधित अधिकारियों के साथ एक बैठक समाहर्त्ता कार्यालय प्रकोष्ठ में की। अधीक्षण अभियन्ता बाढ़ प्रमण्डल पटना के द्वारा बताया गया कि उदेरा स्थान बराज से115308 क्यूसेक पानी दिनांक 16.07.2025 को पूर्वाह्न 11 बजे छोड़ा गया है, जो विगत वर्षों की तुलना में सर्वाधिक है, इससे जिले के फतुहा, दनियावां, धनरूआ एवं खुशरूपुर अंचल प्रभावित हो सकते है। इन क्षेत्रों में अभी स्थिति सामान्य है l
संभावित बाढ़ की स्थिति से निपटने के लिए जिलाधिकारी डॉ. त्यागराजन ने संबंधित कार्यपालक अभियंता को निदेशित किया कि बाढ़ संघर्षात्मक सामग्री यथा- ई.सी. बैग आदि का भंडारण पूर्व से सुनिश्चित कर लें। साथ हीं, तटबंध तथा बांध पर सतत निरीक्षण व पर्यवेक्षण करते रहें। जिलाधिकारी ने संबंधित अनुमंडल पदाधिकारी तथा अंचलाधिकारी को अपने-अपने क्षेत्रों में बाढ़ बचाव कार्य हेतु ट्रैक्टर, ट्रॉली, जेनरेटर व मजदूर आदि की भी व्यवस्था कर लेने का निदेश दिया। इसके अतिरिक्त पर्याप्त संख्या में नाव, पॉलीथीन शीट्स, लाईफ जैकेट, लाईट आदि की भी व्यवस्था रखने का निदेश दिया। क्षतिग्रस्त बांधों की मरम्मति भी युद्धस्तर पर करने का निदेश जिलाधिकारी डॉ. त्यागराजन द्वारा दिया गया।
समीक्षा के क्रम में पाया गया कि धोवा नदी के जलस्तर में वृद्धि के कारण फतुहा अंचल की तीन जगहों श्रीपतपुर, कोल्हर एवं मोइनउद्दीनपुर तथा दनियावां अंचल के चार पंचायत यथा कशमिरिया, सलारपुर, सिगरियावाँ एवं बांकीपुर मछरियावां में पानी खेत में फैल जाता है। इन क्षेत्रों में क्षतिग्रस्त बांधों की मरम्मति कर ली गई है तथा कनीय, सहायक व कार्यपालक अभियंताओं के साथ क्षेत्र के संबंधित अंचल अधिकारी व अनुमंडल पदाधिकारी सतत पर्यवेक्षण कर रहे है।
जिलाधिकारी द्वारा जिला स्तर पर आवश्यकतानुसार सुखा राशन पैकेट बनवाने तथा संबंधित अंचलों के बीच उसे वितरण कराने हेतु अपर समाहर्त्ता आपदा प्रबंधन को निदेशित किया गया। उधर दरधा नदी के जल स्तर में भी हुई अप्रत्याशित वृद्धि को देखते हुए जिलाधिकारी ने परिस्थिति का जायजा लेने हेतु अनुमंडल पदाधिकारी, मसौढ़ी और अंचलाधिकारी, धनरूआ सहित संबंधित कार्यपालक अभियंता को निरीक्षण करने हेतु चिन्हित स्थल पर भेजा। संबंधित अधिकारियों द्वारा लगातार निगरानी की जा रही है। जिलाधिकारी द्वारा बाढ़ की परिस्थिति से निपटने हेतु मानक प्रक्रिया के अनुरूप आवश्यक कार्रवाई करने का निदेश दिया गया।