Bihar News: प्यार का दुश्मन बना समाज ! प्रेमिका के सामने लाठी-डंडे से पीट-पीटकर प्रेमी की हत्या, लहूलुहान आशिक के लिए गुहार लगाती रही माशुका
Bihar News: बिहार के नवादा में एक बार फिर समाज प्यार का दुश्मन बन गया है। प्रेमिका से मिलने पहुंचे प्रेमी की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई है। वहीं प्रेमिका घायल हुए प्रेमी के फोन पर बार बार फोन कर रही थी। प्रेमी अस्पताल में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया।
NAWADA: नवादा जिले के कादिरगंज थाना क्षेत्र के कादिरगंज बाजार के एक 15 वर्षीय किशोर की प्रेम प्रसंग में लाठी-डंडे से पीट-पीटकर हत्या कर दी गई। जबकि उसके साथी को भी पीट-पीट कर अधमरा कर दिया गया। मृतक की पहचान कादिरगंज बाजार के नीतीश कुमार के भांजा नीरज कुमार के रूप में की गई है, जबकि घायल सन्नी कुमार कादिरगंज चौधरी टोला निवासी राजो चौधरी का पुत्र बताया गया है।
मृतक के मामा नीतीश कुमार ने बताया कि लड़की से मिलने के लिए गया था तभी परिवार के लोगों ने मारपीट किया और इलाज के दौरान भांजा की मौत हो गई। थाना में आवेदन देकर प्राथमिकी दर्ज करवाए हैं। मृतक के मां का आरोप है कि 5:30 बजे घर से निकला था और 10:30 बजे रात में पाचंबा गांव से फोन आता है कि वो छेड़छाड़ करते हुए पकड़ा गया है। फिर जख्मी हालत में अस्पताल लाया गया जहां इलाज के दौरान एक की मौत हो गई।
इसी दौरान जब मेरा भांजा जख्मी था तो एक लड़की के द्वारा लगातार फोन करके उसकी हाल समाचार पूछा जा रहा था तब हम लोगों को पता चला की प्रेम प्रसंग में ही मेरा भांजा के साथ मारपीट किया गया है। और दर्द के कारण ही थोड़ी देर में ही मेरा भांजा ने दम तोड़ दिया। जिसके बाद मृतक की शव को पुलिस ने कब्जा में लेकर पोस्टमार्टम के बाद परिवार को सौंप दिया।
इस घटना पर डीएसपी अनोज कुमार के द्वारा बताया गया कि जिस युवक की पिटाई की गई है उनके परिवार के आवेदन के आधार पर प्राथमिक की दर्ज कर दी गई आगे की जांच की जा रही है। प्रेम प्रसंग में युवक की पिटाई की गई जहां इलाज के दौरान युवक की मौत हुई है। जिस लाठी से पिटाई किया गया था वह लाठी को भी बरामद की गई है। आगे की जांच की जा रही है।
नवादा से अमन की रिपोर्ट