BIHAR NEWS : गोपालगंज में करंट की चपेट में आने से बच्चे की हुई मौत, परिजनों में मचा कोहराम
BIHAR NEWS : गोपालगंज में करंट की चपेट में आने से एक 12 वर्षीय बच्चे की मौत हो गयी। इस घटना के बाद परिजनों में कोहराम मच गया है। मृतक की पहचान आयुष कुमार के रूप में की गयी है...पढ़िए आगे
GOPALGANJ : जिले के बैकुंठपुर थाना क्षेत्र के धर्मबारी गांव स्थित पार्क के समीप विद्युत प्रवाहित तार के संपर्क में आने से एक 12 वर्षीय बच्चे की मौके पर ही मौत हो गई। वही सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया और पूरे मामले की जांच में जुट गई है। मृतक की पहचान बैकुंठपुर थाना क्षेत्र के धर्मबारी गांव निवासी संजीत कुमार के 12 वर्षीय बेटा आयुष कुमार के रूप में की गई।
दरअसल घटना के संदर्भ में बताया जाता है कि मृतक शनिवार की शाम अपने घर से करीब चार सौ मीटर दूर स्थित पार्क के पास गया हुआ था। पार्क के पास ही एक बिजली के खंभे में लगे अर्थिंग के लिए तार में अचानक विद्युत प्रवाहित हो रही थी। इसी बीच 12 वर्षीय बच्चा जैसे ही मौके पर पहुंचा। वैसे ही वह उसी तार के सम्पर्क में आ गया।
हालाँकि जबतक मौके पर पहुंच कुछ लोग उसे बचा पाते। तब तक उसकी मौत हो गई। वही इसकी सूचना जब परिजनों को हुई उनके बीच चीखपुकार मच गई। घटना के बाद परिजनो का रो रोकर बुरा हाल है। वही इस संदर्भ में बैकुंठपुर थानाध्यक्ष ने बताया की करेंट लगने से एक बच्चे की मौत हुई है। शव का पोस्टमार्टम कराकर शव परिजनों को सौप दिया गया है। अग्रेत्तर कार्रवाई की जा रही है। बताया जाता है की मृतक तीन भाईयो में बड़ा था। छठी कक्षा में पढ़ता था। पिता कुवैत में रहकर काम करते है।
गोपालगंज से मनान अहमद की रिपोर्ट