Bihar news: जरूरतमंदों के जीवन में बदलाव लाने को बढ़ रहे हाथ, आक्सीजन मैन गौरव राय के साथ मिलकर मेधावी छात्र को दी साइकिल

गौरव राय ने बताया कि आज 155 लोगों का समूह बन गया है जो अपने आस पास के जरूरतमंदों को खोज कर उनके जीवन में बदलाव करने में लगा है। हम बिना एनजीओ आज तक 191 सिलाई मशीन, 261 साइकिलें जरूरतमंदों को उपलब्ध करवा चुके है और इसके अलावा 133 विद्यालयों और कॉलेजो

Bihar
Bihar news- फोटो : News4nation

Bihar news: आक्सीजन मैन गौरव राय की जरूरतमंदों को विविध प्रकार से सहयोग करने की पहल में सहभागी बनते हुए राकेश कुमार मनोज ने अपने पिता स्वर्गीय प्रोफेसर राजेंद्र प्रशाद सिंह (आरआर एस कॉलेज मोकामा) की पुण्यतिथि के उपलक्ष्य में साइकिल दिया। पटना के कदमकुआँ स्थित सर गणेश दत्त पाटलिपुत्र उच्च माध्यमिक इंटर स्तरीय विद्यालय के कक्षा नौ में पढ़ने वाले सनी कुमार को एक साइकिल दिया गया। 

साइकिल दिल्ली में रहने वाले राकेश कुमार मनोज के सहयोग से दिया गया। गौरव राय के सेवा कार्यों से प्रेरित होकर मनोज ने अपनी सहभागिता दी है। विद्यालय कि प्राचार्या उषा जी पूर्व छात्र प्रभात कुमार सुमन गौरव राय पीटी शिक्षक राजीव रंजन, रंजना कुमारी,अनीता सहाय, प्रमोद कुमार सहित शिक्षक और शिक्षिकाएं उपस्थित थे।


कार्यक्रम का संचालन करते हुए प्रबंधन समिति के सदस्य और पूर्ववर्ती छात्र गौरव राय ने बताया की राजेश कुमार मनोज मोकामा के मूल निवासी है और दिल्ली में टेलीकॉम विभाग में कार्यरत हैं। उन्होंने अपने पिता की याद में एक साइकिल देने की इच्छा बतायी थी। गौरव राय ने बताया कि आज दी गई 261 वी साइकिल है और आगामी दिसंबर के प्रथम सप्ताह इसी विद्यालय के दो और छात्रों को वो अपने तरफ़ से साइकिल देने जा रहे है। 


उन्होंने कहा कि लोग अब मेरे प्रयास से ख़ुद आ रहें है वो अपने बच्चे के जन्मदिन, शादी की सालगिरह, माता पिता की पुण्यतिथि पर जरूरतमंद के लिए सिलाई मशीन या साइकिल दे रहे है। गौरव राय ने बताया कि आज 155 लोगों का समूह बन गया है जो अपने आस पास के जरूरतमंदों को खोज कर उनके जीवन में बदलाव करने में लगा है। हम बिना एनजीओ आज तक 191 सिलाई मशीन, 261 साइकिलें जरूरतमंदों को उपलब्ध करवा चुके है और इसके अलावा 133 विद्यालयों और कॉलेजों में छात्राओं के लिए सैनेट्री वेंडिंग मशीने भी लगवा चुके है।

Editor's Picks