Fire In Nalanda: बिजली की चिंगारी से 10 दुकानों में लगी आग, अब तक 50 से 60 लाख का सामान जलकर स्वाहा, 8 घंटे से आग बुझाने में जुटा है दमकल विभाग

नालन्दा में 10 मोबाइल दुकानों में भीषण आग लगी है, जिसमें 50 से 60 लाख का सामान जलकर खाक हो गया. 8 घंटे से आग पर काबू करने का प्रयास हो रहा है ।

Terrible fire caused by electrical spark
बिजली की चिंगारी से लगी भयानक आग- फोटो : Reporter

Fire In Nalanda: नालन्दा के लहेरी थाना क्षेत्र के रामचंद्रपुर मोहल्ला स्थित चाइना बाजार में बिजली की चिंगारी से लगी आग से  करीब 10 मोबाइल की दुकान जलकर खाक हो गया है। आगलगी की घटना से दुकान में रखे 50 से 60 लाख का सामान जलकर खाक हो गया है । 8 घंटे से करीब 14 दमकल की गाड़ियां आग बुझाने का प्रयास कर रही है । सुबह मॉर्निंग वॉक पर निकले लोगों की नजर दुकान से निकल रहे धुएं पर गई जिसके बाद लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी ।आशंका जाहिर की जा रही है कि आग पहले बिजली के खंभे में लगे बॉक्स में लगी। उसके बाद यही चिंगारी धीरे-धीरे पूरे चाइना बाजार को अपनी चपेट में ले लिया। 

इस मार्केट में 50 से अधिक मोबाइल रिपेयरिंग और एसेसरिज की दुकानें है । दुकानदार रोजाना की तरह सभी अपनी दुकानों को बंद कर अपने-अपने घर चले गए थे। जानकारी मिलने पर जब तक वे घटनास्थल पर पहुंचे को तब तक आग 10 दुकानों को अपनी चपेट में ले चुका था ।सूचना मिलते ही दमकल की अब तक 14 गाड़ियां मौके पर पहुंचकर आग बुझाने में जुटी है। आगलगी की घटना से पूरे बाजार इलाके में अफरा तफरी माहौल देखा गया। 

जिनकी दुकान बच गई। उस दुकान को दुकानदार आपा धापी में खाली करने में जुट गए। फिलहाल आगलगी में कितना नुकसान हुआ इसका आकलन नहीं किया गया है लेकिन ऐसी आशंका जताई है जा रही है कि आगलगी में 50 से 60 लाख का नुकसान हो गया है । इस बाजार में महंगे महंगे मोबाइल पार्ट्स एवं मोबाइल की दुकान थी। गनीमत यह रही कि समय रहते दमकल कर्मियों ने आग को अन्य दुकानों को जलने से बचा लिया अन्यथा इसी बाजार के ऊपर बैंक ऑफ इंडिया, पीएनबी और बजाज फाइनेंस कंपनी की शाखा है ।

रिपोर्ट- राज पाण्डेय

Editor's Picks