Bihar News : मुजफ्फरपुर में नवरात्री मेला के दौरान उमड़ी भारी भीड़, हुई भगदड़ की स्थिति, प्रशासन के दावे हुए फेल
Bihar News : मुज़फ्फरपुर में नवमी पूजा के दौरान शहर में मेला देखने लोगों की अपार भीड़ उमड़ी पड़ी. लोगों को नियंत्रित करना पुलिस प्रशासन के लिए चुनौती बन गया था. वहीं लोगो के बीच देर शाम भगदड़ की स्थिति हो गई .इस दौरान घंटों तक जाम से लोग और मेला देखने आए बच्चे और महिलाएं जाम में कराहते रहे, जिसके बाद मौक़े पर भगदड़ की स्थिति बन गई जिसके बाद स्थानीय लोगों द्वारा पूरे मामले की सुचना जिले के वरीय अधिकारी को दी गई तब जाकर मौके पर भारी संख्या में मौके पर पुलिस बल पहुंची और मामले को संभाला .जिसके बाद स्थानीय लोगों ने पुलिस के कार्यशैली को लेकर कई सबाल खड़े कर दिए.
आपको बताते चले कि कल नवरात्री पूजा को लेकर पूजा अर्चना करने और माता के दर्शन को लेकर शहर पहुंचें. इस दौरान शुक्रवार की शाम मुज़फ्फरपुर के अखाड़ाघाट पुल भीषण जाम की चपेट मे आ गया .तक़रीबन घंटो लोग और बच्चे उस जाम के चपेट मे रह गये जिसके कारण कई बच्चो की हालत खराब होने लगी जिसके कारण लोगो के बीच भगदड़ जैसी स्थिति पैदा हो गई.
आनन फानन में इसकी सूचना लोगो ने ज़िले के वरीय अधिकारी को दिया जिसके बाद मौक़े पर भारी संख्या में मौक़े पुलिस बल पहुंची और मामले को संभाला तब जाकर काफ़ी देर के बाद मामले को संभाला गया और यातायात सुचारु हो पाया.
रिपोर्ट-मणिभूषण शर्मा