Bihar News: पहले दिया धमकी फिर घर के बाहर खड़ी तीन बाइक को कर दिया आग के हवाले, नवादा में भाई-भाई बिजनेस को लेकर बने दुश्मन

Bihar News: नवादा में दो भाई बिजनेस को लेकर आपस में दुश्मन बन गए। एक भाई ने पहले दूसरे भाई को धमकी दिया फिर आधी रात में उसके घर के बाहर खड़ी तीन बाइक में आग लगा दी। घटना में तीनों बाइक धू-धकर जल गई।

 Nawada news
Nawada- फोटो : Reporter

NAWADA: नवादा में बेखौफ बदमाशों ने घर के आगे खड़े तीन बाइक को आग हवाले कर दिया। जहां तीनों बाइक जलकर खाक हो गया है। मामला नगर थाना क्षेत्र के सुलेमान नगर मोहल्ले का है। जहां देर रात बदमाशों ने रात के अंधेरे में पहुंचकर बाइक पर पेट्रोल छिड़क कर आग लगाकर फरार हो गया है। अचानक रात में आग की चिंगारी देखकर मोहल्ले के लोग हल्ला करना शुरू कर दिया।

इसके बाद परिवार के लोग और मोहल्ले वासी बाहर निकले और किसी तरह आग पर काबू पाया गया लेकिन तब तक पूरी तरह तीनों बाइक जलकर खाक हो गया था। सुलेमान नगर मोहल्ले के रहने वाले मोहम्मद नसीरुद्दीन ने बताया कि मेरे भाई से विवाद चल रहा है बिजनेस को लेकर और वह रविवार को धमकी दिया था कि सब कुछ आग हवाले कर देंगे दुकान में आग लगा देंगे और धमकी देने के बाद वो चला गया।


वहीं रात में फिर आकर गाड़ी में आग लगा दी। आग किसने लगाई है यह तो पता नहीं है लेकिन भाई ने धमकी दिया था तो भाई पर भी शक हो रहा है। लगभग 1:30 बजे रात में आग लगाई गई है। इस घटना की जानकारी आपातकालीन सेवा 112 पुलिस को भी दी गई जहां मौके पर पहुंचकर उन्होंने फोटो तस्वीर और नाम पता भी लिखा है। आग लगने से पहले बदमाशों के द्वारा बिजली की पोल पर जल रही लाइट को बंद कर दिया गया और फिर आग के हवाले गाड़ी को किया गया है।

नवादा से अमन की रिपोर्ट

Editor's Picks