Bihar news: कोहरे के कारण मुजफ्फरपुर में हुआ बड़ा हादसा, ट्रक पलटने से एक व्यक्ति की मौत
घना कोहरा वाहन चालकों के लिए बड़ा खतरा बन गया है. कोहरे के कारण दृश्यता कम होने से सड़क दुर्घटनाओं में वद्धि हुई है. मुजफ्फरपुर में मवेशी से लदा ट्रक पलटने से एक व्यक्तिकी मौत हो गई.
Bihar news: मुजफ्फरपुर में मवेशी से लदा ट्रक पलटने से एक व्यक्ति और कई मवेशी की मौत हो गई है. सूचना पर पहुंची पुलिस ने जांच के बाद डेड बॉडी को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
मुजफ्फरपुर जिले के मनियारी थाना क्षेत्र के काज़िंदा चौक के समीप स्थित चौरसिया दावा के समीप आज अहले सुबह तकरीबन तीन बजे एक ट्रक जिस पर मवेशी लोड था वह समस्तीपुर के तरफ से मुजफ्फरपुर के तरफ आ रहा था इसी बीच घने कोहरे के कारण वह अनियंत्रित होकर पलट गया.
इस घटना में ट्रक में बैठे एक व्यक्ति की मौत हो गई तो इस घटना में लोड कई मवेशी की भी जान चली गई जिसके बाद मामले की सुचना मनियारी थाने के पुलिस को दिया गया.
सुचना प्राप्त होते ही मनियारी थाना प्रभारी देवव्रत कुमार दल बल के साथ मौक़े पर पहुंच मामले की जांच कर डेड बॉडी को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया वही क्रेन के माध्यम से अब दुर्घटनाग्रस्त ट्रक को उठाने की कवायद की जा रही है.
रिपोर्ट- मणिभूषण सिंह