bihar News: करंट की चपेट में आने से अधेड़ की गई जान, परिवार में कोहराम
Bihar News: नालंदा के चंडी थाना क्षेत्र के मुड़ला बीघा रेलवे पुल के समीप करंट की चपेट में आने से एक अधेड़ की मौत हो गई । घर के कमाऊ सदस्य की मौत की जानकारी मिलते ही परिवार वालों में चीख पुकार मच गई ।
मृतक चंडी थाना क्षेत्र के सतनाग गांव निवासी स्वर्गीय कामेश्वर यादव का 50 वर्षीय पुत्र रघुवीर यादव है ।
परिजन ने बताया कि आज सुबह मवेशी के लिए घास काटने के लिए खेत की ओर गए थे । इसी दौरान पूर्व से गिरे बिजली की तार की चपेट में आ गए । उसके साथ जा रहे लोगों ने जब उसे छटपटा हुआ देखा तो किसी तरह तार की संपर्क से हटा कर इलाज के लिए अस्पताल ले गए जहां चिकित्सक ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
थानाध्यक्ष सुमन कुमार ने बताया कि करंट की चपेट में आने से एक व्यक्ति की मौत हुई है। शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों के हवाले कर दिया गया है । आवेदन मिलने पर आगे की कार्रवाई की जाएगी ।
रिपोर्ट- राज पाण्डेय