Bihar Crime News: सो रही थी पत्नी को पति ने गड़ासे काट डाला, आखिर क्यों? जानिए पूरा मामला

Bihar News: बिहार के बांका सो रही अपनी पत्नी की हत्या के बाद पति मौके से फरार हो गया. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है. पुलिस आगे की जांच कर रही है.

Bihar Crime News: सो रही थी पत्नी को पति ने गड़ासे काट डाला,

N4N डेस्क: बिहार के बांका में एक पति ने अपनी पत्नी की हत्या कर दी और फरार हो गया. यह खौफनाक वारदात तब हुई जब महिला अपने घर के कमरे में जमीन पर ही बिस्तर लगाकर सो रही थी. इसी दौरान रात में पति अनिल राम ने पत्नी को गड़ासे से काट डाला. चीख-पुकार सुनकर घर के अन्य सदस्य उठे. महिला की बहू ने जब लाइट को जलाया तो कमरे में खून ही खून था. गुड़िया देवी तड़प रही थी. परिजन आनन-फानन में अमरपुर रेफरल अस्पताल लेकर गए लेकिन उसे मृत घोषित कर दिया गया. घटना अमरपुर थाना क्षेत्र के खुर्द कोल गांव की है. महिला अनिल राम की 55 वर्षीय पत्नी गुड़िया देवी थी. हत्या के पीछे का कारण अवैध संबंध बताया जा रहा है. इसी के शक में पति ने अपनी को धारदार चीज से मौत के घाट उतार दिया.

अवैध संबंध शक में कर दी हत्या 

मृतक महिला के बेटे ने खुरेजी की इस घटना के बाबत बताया की उसका पिता विगत दो माह से उसकी मां को लगातार प्रताड़ित कर रहा था. पिता को माँ पर शक हो गया था. अवैध संबंध का आरोप लगाकर वो रात में झगड़ा कर रहे थे. इसी तनाव में आकर उसकी मां घर के अन्य लोगों के साथ अलग कमरे में सोने के लिए चली गई थी. रात में पिता ने गड़ासे से काट दिया. 

गड़ासे से काट पति मौके से फरार

आस्पताल से मिली जानकारी हत्या की सूचना पर अमरपुर थाने की पुलिस पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए बांका भेजा. फिर पुलिस टीम ने खुर्द कोल गांवपहुच कर घटनास्थल से खून से सने गड़ासे को जब्त किया. हत्या करने के बाद महिला का पति मौके से फरार हो गया. घटना के बाद परिवार में कोहराम मच गया है.इस संबंध में अमरपुर थानाध्यक्ष पंकज कुमार झा ने बताया कि अवैध संबंध के शक में महिला की हत्या उसके पति ने ही की है. पति फरार है. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. पुलिस आगे की कार्रवाई में जुटी हुई है. वही दूसरी तरफ गाववाले भी दबी-जुबान से कह रहे हैं कि पति-पत्नी के बीच लंबे समय से तनाव चल रहा था. किसी ने यह नहीं सोचा था कि ऐसी खौफनाक वारदात हो जाएगी.