BIHAR NEWS : मुजफ्फरपुर में नदी किनारे मासूम बच्ची का शव मिलने से फैली सनसनी, जांच में जुटी पुलिस

BIHAR NEWS : मुजफ्फरपुर में नदी किनारे मासूम बच्ची का शव मिलने से फैली सनसनी, जांच में जुटी पुलिस

MUZAFFARPUR : मुज़फ्फरपुर के मनियारी थाना क्षेत्र में उस समय हड़कंप मच गया। जब लोगों की नज़र नदी किनारे पड़ी एक मासूम बच्ची के शव पर पड़ी। जिसके बाद उस शव को देखने के लिए मौक़े पर लोगो की भीड़ जुट गई। इसके बाद पुरे मामले की सूचना मनियारी थाने की पुलिस को दिया गया। 

मामले की सूचना प्राप्त होते ही मनियारी थाना प्रभारी देवव्रत कुमार मौके पर पहुंच कर मामले की जांच की और शव को अपने कब्जे में लेते हुए पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। बताते चले कि पूरा मामला मुजफ्फरपुर जिले के मनियारी थाना क्षेत्र के सोनवर्षा कदाने नदी के किनारे का है। जहाँ आज अहले सुबह लोगों की नज़र एक नदी के झाड़ियों के बीच पड़े मासूम बच्ची के शव पर पड़ा। जिसके बाद देखते ही देखते यह खबर पूरे क्षेत्र में आग की तरफ फैल गई। जिसके बाद मौके पर लोगों की भारी भीड़ जुट गई। 

स्थानीय लोगों के द्वारा पूरे घटनाक्रम की सूचना मनियारी थाना की पुलिस को दिया गया। सूचना प्राप्त होते ही मनियारी थाना प्रभारी देवव्रत कुमार खुद मौके पर पहुंच मामले की जांच कर डेड बॉडी को अपने कब्जे में लेते हुए पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। हालांकि खबर लिखे जाने तक शव की पहचान नहीं हो पाई है।

पूरे मामले में थाना अध्यक्ष देवव्रत कुमार ने बताया कि स्थानीय लोगों के द्वारा सूचना प्राप्त हुई थी कि थाना क्षेत्र के सोनबरसा में स्थित कदाने नदी के झाड़ियो के बीच एक मासूम बच्ची का शव देखा गया है। जिसके बाद तत्काल मौके पर पहुंच कर शव को नदी से निकाला गया और जांच के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। वही अभी तक बरामद शव की पहचान नहीं हो पाई है।

मुजफ्फरपुर से मणिभूषण की रिपोर्ट

Editor's Picks