Bihar News: नवादा में निर्माणाधीन रेलवे पुल से गिरकर युवक की दर्दनाक मौत, परिजनों ने ठेकेदार पर लगाया आरोप

Bihar News: नवादा में ठेकेदार के अधीन रेलवे पुल के निर्माण का कार्य कर रहे मजदूर की पुल से गिरकर दर्दनाक मौत हो गई है। मौत के बाद परिजनों में कोहराम मच गया है। वहीं परिजनों ने ठेकेदार पर लापरवाही का आरोप लगाया है।

construction railway bridge
construction railway bridge- फोटो : Reporter

Bihar News:  नवादा जिले के हिसुआ प्रखंड के तुंगी गांव के एक व्यक्ति की मौत हो गई। मृतक की पहचान कृष्ण देव प्रसाद के रूप में की गई है। मृतक के पुत्र शुभम कुमार ने बताया कि उसके पिता रेलवे में ठेकेदार के अधीन काम किया करते थे। रेलवे के पुल का निर्माण हो रहा है। इसी पुल से नीचे वे गिर गए और गंभीर रूप से जख्मी हो गए थे।

शुभम ने आरोप लगाया कि घटना के बाद ठेकेदार ने समय पर चिकित्सा सुविधा उपलब्ध नहीं कराई। उन्हें काफी देर बाद अस्पताल ले जाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें पटना रेफर कर दिया गया। रास्ते में ही उन्होंने दम तोड़ दिया। मृतक के परिवार ने ठेकेदार पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए कहा कि उनकी मौत की जिम्मेदारी ठेकेदार की है। परिवार ने मांग की है कि इस मामले की गंभीरता से जांच हो और दोषी ठेकेदार के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाए।


वहीं घर के कमाने वाले व्यक्ति की मौत के बाद पूरे परिवार को सदमे में डाल दिया है। जहां मृतक के परिवार का रो-रो कर बुरा हाल है। परिवार के लोगों ने ठेकेदार पर आप भी लगा दिया है। घटना के बाद परिजनों में कोहराम मच गया और मौत की घटना होने के बाद भी रेलवे की ठेकेदार के द्वारा ना ही परिवार के किसी सदस्य से मिला गया है और ना ही कोई आश्वासन दिया गया है।  

घटना की सूचना मिलते ही नगर थाना प्रभारी अविनाश कुमार ने मौके पर पहुंचकर आवश्यक कार्रवाई शुरू कर दी। मृतक का पोस्टमार्टम कराया गया है और शव परिवार को सौंप दिया गया है। परिजनों ने पुलिस से ठेकेदार पर कठोर कार्रवाई करने की मांग की है। 

नवादा से अमन की रिपोर्ट 

Editor's Picks