Bihar News: मुजफ्फरपुर में अज्ञात वाहन के चपेट में आने से बाइक सवार एक युवक की मौत, परिजनों के बीच मचा हड़कंप, दो थानों की सीमा विवाद में घंटो फंसा रहा मामला

रफ्तार का कहर

Bihar News: मुजफ्फरपुर में अज्ञात वाहन के चपेट में आने से बाइक सवार एक व्यक्ति की मौत हो गई है, जिसके बाद परिजनों के बीच हड़कंप मच गया है.

 वहीं मामले की सूचना मिलते हीं सीमावर्ती थाना क्षेत्र होने के कारण मौके पर सरैया और कुढ़नी थाना की पुलिस मौक़े पर पहुंची जिसके बाद जांच में मामला कुढ़नी थाना का बताया गया.

बता दें कि पूरा मामला मुजफ्फरपुर जिले के कुढ़नी थाना क्षेत्र के मझनपट्टी का है ,जहां देर रात सरैया थाना क्षेत्र के गंगोलिया निवासी 24 वर्षीय अमर जी कुमार बाइक से अपने घर के जा रहा था तभी अज्ञात वाहन के चपेट में आने से मौके पर ही उसकी दर्दनाक मौत हो गई. जिसके बाद आज़ अहले सुबह लोगों को पुरे घटनाक्रम की जानकारी मिली. जिसके बाद देखते ही देखते मौके पर लोगों की भारी भीड़ जुट गई.

वहीं मामले की सूचना मिलते ही परिजन भी घटना स्थल पर पहुंचे. परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है वही इस घटना की सूचना सीमावर्ती थाना क्षेत्र होने के कारण सरैया थाना और कुढ़नी थाना की पुलिस को दी गई जिसके बाद मौक़े पर दोनो थाना की पुलिस पहुंची जिसके बाद मामला कुढ़नी थाना क्षेत्र का निकला जिसके बाद कुढ़नी थाना की पुलिस मामले की जांच कर शव को अपने कब्जे में लेते हुए पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

रिपोर्ट- मणि भूषण शर्मा 


Editor's Picks