Bihar Teacher News: महिला शिक्षकों को बड़ी राहत ,शिक्षा मंत्री ने विधानसभा में किया एलान, MLC नवल किशोर यादव ने उठाया था सवाल

Bihar Teacher News: विधान परिषद में शिक्षकों के मुद्दों पर सत्ता पक्ष के ही दो नेताओं में बहस हुई है। शिक्षा मंत्री ने बीजेपी एमएलसी के सवालों का जवाब दिया है।

Bihar Vidhan Sabha
Big relief to women teachers - फोटो : Reporter

Bihar Teacher News: बिहार विधान परिषद में महिला शिक्षकों के मुद्दे पर जब बीजेपी के वरिष्ठ नेता और MLC नवल किशोर यादव ने उठाया सवाल तो इसके जवाब में शिक्षा मंत्री ने सकारात्मक जवाब देते हुए कहा कि मैं माननीय सदस्य के द्वारा उठाए गए मुद्दे पर विभाग में समीक्षा की है और अगले महीने उसे पर सकारात्मक आदेश भी जारी कर दूंगा। शिक्षा मंत्री ने यह भी कहा कि महिला शिक्षकों का मुद्दा लाजमी है और जो सवाल माननीय सदस्य ने उठाया है उसका हल जरूर होगा।

जिसके बाद नवल किशोर यादव ने महिला शिक्षकों के मातृत्व अवकाश से जुड़े सवाल को उठाते हुए शिक्षा मंत्री पूछा कि क्या यह सही नहीं है के मातृत्व अवकाश में रहने के दौरान एक तरफ जहां महिला शिक्षिकों को मासिक वेतन नहीं मिल पाता तो दूसरी तरफ मातृत्व अवकाश में रहने वाली अवधि के वेतन लेने के लिए महिला शिक्षिकाओं को शिक्षा अधिकारियों के कार्यालय का चक्कर लगाना पड़ता है।

इस पर शिक्षा मंत्री सुनील कुमार ने कहा कि महिला शिक्षिकाओं के मातृत्व अवकाश से जुड़े मुद्दे पर हमने भी विभाग के साथ समीक्षा बैठक की है। साथ ही अधिकारियों को निर्देशित किया गया है। शिक्षा मंत्री सुनील कुमार ने यह भी कहा कि आगे से ऐसा नहीं हो इसके लिए दिसंबर महीने में महिला शिक्षिकाओं के मातृत्व अवकाश से जुड़े मुद्दे पर सख्त आदेश जारीकरेंगे ताकि भविष्य में किसी तरह की परेशानियों का सामना ना करना पड़े। 

पटना से वंदना की रिपोर्ट

Editor's Picks