bihar voters: बिहार में 17 लाख से ज्यादा वोटर 'लापता', चुनाव आयोग के निर्देश से सियासत में सरगर्मी तेज
Bihar voters: बिहार में आने वाले विधानसभा चुनाव से पहले मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण ने सियासी हलकों में हलचल मचा दी है। ...

Bihar voters: बिहार में आने वाले विधानसभा चुनाव से पहले मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण ने सियासी हलकों में हलचल मचा दी है। एक चौंकाने वाले खुलासे में, राज्य भर से 17 लाख 37 हज़ार 336 मतदाता एक स्थान से दूसरे स्थान पर स्थानांतरित पाए गए हैं। चुनाव आयोग के सख्त निर्देश पर, बिहार के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी (सीईओ) विनोद सिंह गुंजियाल ने सभी ज़िलों को इन स्थानांतरित मतदाताओं का मुकम्मल ब्योरा रखने का हुक्म दिया है। यह जानकारी सियासी दलों को भी सौंपी जाएगी, जिससे चुनावों से पहले सियासी पारा और चढ़ने के आसार हैं।
सीईओ कार्यालय के मुताबिक, देहाती इलाकों में गणना फॉर्म जमा करने का काम तक़रीबन मुकम्मल हो चुका है, लेकिन शहरी क्षेत्रों में इसमें चुनौतियाँ पेश आ रही हैं। इस मसले को हल करने के लिए आज से शहरी इलाकों में ख़ास शिविर लगाकर गणना फॉर्म के वितरण और जमा करने का इंतजाम किया गया है।
बिहार के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी विनोद सिंह गुंजियाल ने शहरी इलाकों के सभी मतदाताओं से पुरज़ोर अपील की है कि वे समय रहते गणना फॉर्म अपने संबंधित क्षेत्र के बीएलओ से हासिल कर जमा कर दें या ऑनलाइन भर दें, ताकि उनका नाम प्रारूप मतदाता सूची में शामिल हो सके। उन्होंने ताकीद की है कि इसी प्रारूप सूची के आधार पर ही अंतिम मतदाता सूची तैयार की जाएगी। इस मुहिम का मक़सद एक पाक-साफ़ और दुरुस्त मतदाता सूची तैयार करना है, ताकि चुनाव बिना किसी दाग के हो सकें।
मोकामा की रेलवे कॉलोनी से एक हैरान करने वाली खबर सामने आई है, पटना के ज़िला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिलाधिकारी ने बिहार के सीईओ कार्यालय को सौंपी गई अपनी रिपोर्ट में इसका तफ़सीली ब्योरा दिया है। ऐसी ही सूरत-ए-हाल पटना के दीगर इलाकों में भी पाई गई है। रिपोर्ट के मुताबिक, दीघा स्थित बूथ संख्या- 28 के 330 मतदाता अटल पथ के निर्माण की वजह से कहीं और जा बसे हैं। वहीं, नकटा दियारा स्थित बूथ संख्या 213 का हिस्सा सारण में शामिल होने के कारण 80 मतदाता स्थानांतरित हो गए हैं। अटल पथ के निर्माण के चलते बूथ संख्या 342 के 350 मतदाता और धोबी घाट के 227 मतदाता भी दूसरे स्थान पर शिफ्ट हो चुके हैं। इसके अलावा, बूथ संख्या 215 में शामिल 340 झुग्गी-झोपड़ी इलाके के मतदाता भी अपने ठिकानों से दूर चले गए हैं। सीईओ कार्यालय ने ज़ाहिर किया है कि पूरे राज्य में इस विशेष गहन पुनरीक्षण के दौरान एक-एक नुक्ते पर गहरी जाँच की जा रही है।