Bihar Teacher News: बिहार के 70 हजार नियोजित शिक्षकों का क्या होगा...फोल्डर का फंडा होगा कामयाब ? जानें पूरी खबर...

BIHAR TEACHER NEWS - बिहार के 70 हजार नियोजित शिक्षकों का जॉब फोल्डर गायब है। इस बात की पुष्टि खुद निगरानी विभाग ने की है। मामला 2006 में हुए नियोजित शिक्षकों की नियुक्ति से जुड़ा है।

Bihar Teacher News: बिहार के 70 हजार नियोजित शिक्षकों का क्या होगा...फोल्डर का फंडा होगा कामयाब ? जानें पूरी खबर...

PATNA - बिहार के 70 हजार से अधिक नियोजित शिक्षकों का क्या होगा ? पटना हाई कोर्ट के आदेश पर निगरानी ब्यूरो नियोजित शिक्षकों के फोल्डर की जांच कर रही है. लेकिन फर्जी शिक्षकों को बचाने कोशिश विभाग के स्तर पर जारी है.निगरानी विभाग ने माना कि बिहार में नियोजित शिक्षकों के प्रमाण पत्रों के 20% फोल्डर गायब हैं. 

निगरानी विभाग की तरफ से कहा गया है कि भ्रष्ट लोक सेवकों के खिलाफ कार्रवाई लगातार जारी है। आज निगरानी विभाग के प्रधान सचिव अरविंद चौधरी, निगरानी ADG पंकज दराद ने विभाग के द्वारा किए गए कामों की जानकारी साझा की. निगरानी विभाग के प्रधान सचिव अरविंद चौधरी ने नियोजित शिक्षकों के प्रमाण पत्रों की जांच को लेकर एक बड़ी जानकारी साझा की है। 

उन्होंने बताया कि नियोजित शिक्षकों के प्रमाणपत्र की जांच के क्रम में 2768 अभियुक्तों के खिलाफ 1563 मामले सम्बद्ध जिलों में दर्ज किए गए हैं. 2006 से कुल 3 लाख 52 हजार 927 मामलों की जांच की जा रही है. 80 प्रतिशत फोल्डर मिले, जिसकी जांच की गई जबकि 20% नियोजित शिक्षक जिनकी संख्या सत्तर हजार से अधिक है, के फोल्डर गायब हैं, जो अभी तक उपलब्ध नहीं करवाया गया है.



Editor's Picks