Bihar Four Lane Road: सीएम नीतीश ने किया फोरलेन सड़क का ऐलान, अब पटना से जाना होगा आसान, इन जिलों की कई किमी दूरी घट जाएगी...
Bihar Four lane Road: पटना से अब गोपालगंज जाना आसान हो जाएगा। सारण के बांकरपुर से गोपालगंज के डुमरियाघाट तक फोरलेन सड़क का निर्माण किया जाएगा। इसका ऐलान सीएम नीतीश ने गोपालगंज में किया है।
Bihar Four Lane Road: बिहार के सारण के बांकरपुर से गोपालगंज के डुमरियाघाट तक फोरलेन सड़क का निर्माण किया जाएगा। जिससे पटना जाने वाले लोगों को आवागमन में बड़ी सुविधा होगी। प्रगति यात्रा के दूसरे चरण की शुरुआत करते हुए शनिवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने गोपालगंज में यह घोषणा की। मुख्यमंत्री ने गोपालगंज बाईपास, मीरगंज बाजार से बाईपास सड़क निर्माण, और नवादा परसौनी से डुमरिया गांव के बीच दहा नदी पर पुल निर्माण की भी घोषणा की।
अन्य परियोजनाओं की घोषणा
सारण तटबंध का सुदृढ़ीकरण- सारण तटबंध के 120 किलोमीटर से 152 किलोमीटर तक सुदृढ़ीकरण और पक्कीकरण किया जाएगा। कटेया औद्योगिक क्षेत्र का विकास- औद्योगिक क्षेत्र को विजयीपुर-देवरिया सड़क से जोड़ने के लिए बाईपास सड़क बनाई जाएगी। थावे मंदिर का विकास- थावे मंदिर का सौंदर्यीकरण और अन्य विकास कार्य किए जाएंगे।
140 करोड़ की 72 योजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास
मुख्यमंत्री ने गोपालगंज में 140 करोड़ रुपये की लागत से कुल 72 योजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया। इनमें 61 योजनाओं का उद्घाटन 71.70 करोड़ रुपये की लागत से हुआ। 11 योजनाओं का शिलान्यास 67.34 करोड़ रुपये की लागत से किया गया। यह परियोजनाएं क्षेत्र के समग्र विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगी।
प्रगति यात्रा पर हैं सीएम नीतीश
बता दें कि सीएम नीतीश इन दिनों प्रगति यात्रा पर हैं। प्रगति यात्रा के दौरान ही सीएम गोपालगंज पहुंचे थे जहां उन्होंने सारण के बांकरपुर से गोपालगंज के डुमरियाघाट तक फोरलेन सड़क निमार्ण का ऐलान किया। सीएम नीतीश आज प्रगति यात्रा के तहत बिहार के मुजफ्फरपुर पहुंचे। सीएम नीतीश अपनी यात्रा के क्रम में बिहारवासियों को करोड़ों की सौगात दे रहे हैं।