DM SLAPS BPSC STUDENT - पटना DM चंद्रशेखर के पक्ष में आए पूर्व शिक्षा मंत्री विजय कुमार चौधरी; कार्रवाई करने से किया किनारा, पेपरलीक पर भी बोले...
DM SLAPS BPSC STUDENT - बीपीएससी अभ्यर्थी को थप्पड़ मारनेवाले पटना डीएम के खिलाफ जहां कार्रवाई की मांग तेज हो गई है। वहीं दूसरी तरफ शिक्षा मंत्री ने इस मामले में किनारा कर लिया है। उन्होंने इस पूरे मामले से खुद को अनभिज्ञ बता दिया।
HAJIPUR - पटना के डीएम द्वारा बीपीएससी अभ्यर्थी को थप्पड़ मारे जाने को लेकर जहां विपक्ष ने सरकार की घेराबंदी शुरू कर दी है। वहीं दूसरी तरफ बिहार के पूर्व शिक्षा मंत्री विजय कुमार चौधरी ने इस मामले में डीएम का समर्थन किया है।
बीपीएससी परीक्षार्थियों को पटना DM द्वारा थप्पड़ मारे जाने मामले को लेकर जब सवाल हुआ तो मंत्री सुनील कुमार ने जानकारी नहीं होने की बात कही। वहीं मंत्री विजय कुमार चौधरी ने कहा कि BPSC पेपर लीक मामले में परीक्षार्थी द्वारा अपवाह फैलाई गई थी। पेपर लीक नहीं हुआ था। पेपर लीक होने की अपवाह फैलाकर अभ्यर्थियों में उत्तेजना फैलाई है। पेपर लीक का जब कोई प्रमाण नहीं है तो कैसे अपवाह फैलाई गई है इसकी भी जांच की जाएगी। उन्होंने डीएम का समर्थन किया।
इससे पहले हाजीपुर जिला मुख्यालय स्थित अक्षयवट राय स्टेडियम परिसर में वैशाली जिला जनता दल यूनाइटेड का जिला सम्मेलन का आयोजन किया गया। सम्मेलन में बिहार सरकार के जल संसाधन मंत्री विजय कुमार चौधरी ,शिक्षा मंत्री सुनील कुमार सहित बिहार प्रदेश जदयू द्वारा गठित नव सदस्यी टीम ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम शुभारंभ किया।
इस दौरान शिक्षा मंत्री सुनील कुमार ने बिहार सरकार की कई उपलब्धियां बताई हैं। जन संसाधन मंत्री विजय कुमार चौधरी ने कहा मुख्य मंत्री नीतीश कुमार की सरकार में किए गए कार्यों और उपलब्धि का चुनौती कोई नहीं दे सकता है। कोई नहीं बोल सकता है कि बिहार में विकास नहीं हुआ है। कोई लोग श्रेष्ह लेना चाहते हैं श्रेष्ह लेने में नाकाम कोशिश की है।
मंत्री विजय कुमार चौधरी ने कहा जब शिक्षकों की नियुक्ति पत्र वितरण किया गया था उस समय तत्कालिन शिक्षा मंत्री हम थे। मैने रिक्त पदों का डेटा लिया और सरकार के साथ विचार कर वैकेंसी निकाला था हमारे उपलब्धि का चुनौती कोई नहीं दे सकता है। कोई लोग श्रेय लेना चाहते हैं तो उनकी भी सरकार 15 से 20 वर्ष चली थी। तो वे लोगों ने क्या किया था।
रिपोर्ट - रिषभ कुमार