BIHAR TEACHER NEWS - 94 स्कूल हेडमास्टरों के एक सप्ताह के वेतन पर शिक्षा विभाग ने लगाई रोक, इस मामले में की गई कार्रवाई

BIHAR TEACHER NEWS - गोपालगंज के शिक्षा विभाग ने एक साथ 94 स्कूल हेडमास्टरों के एक सप्ताह के वेतन पर रोक लगा दी है। इन पर यह कार्रवाई काम में लापरवाही बरते जाने को लेकर की गई है। साथ ही हेडमास्टरों को चेतावनी भी दी गई है।

 BIHAR TEACHER NEWS - 94 स्कूल हेडमास्टरों के एक सप्ताह के वेतन पर शिक्षा विभाग ने लगाई रोक, इस मामले में की गई कार्रवाई

GOPALGANJ -काम में लापरवाही बरतने को लेकर शिक्षा विभाग ने बड़ी कार्रवाई करते हुए 94 सरकारी स्कूल के हेडमास्टरों के एक सप्ताह का वेतन रोक दिया है। एक साथ इतने बड़ी संख्या में हेडमास्टरों पर कार्रवाई के बाद विभाग में हड़कंप मच गया है। 

दरअसल, हेडमास्टरों पर यह कार्रवाई अपार आईडी कार्ड को लेकर की गई है। जिले के 94 विद्यालयों के प्रधानाध्यापकों पर आरोप है कि इनके द्वारा अपार आईडी (स्वचालित स्थायी शैक्षणिक खाता पंजी) बनाने में लापरवाही बरती गई. बताया गया कि तय तिथि के बाद भी 94 विद्यालयों में अपार आईडी बनाने का कार्य शुरू भी नहीं किया गया

जिला शिक्षा पदाधिकारी योगेश कुमार ने बताया कि कार्य के प्रति लापरवाही, कार्य में रुचि नहीं लेना, उदासीनता एवं उच्चाधिकारी के आदेश की अवहेलना को लेकर पत्र जारी किया गया है। उन्होंने बताया कि द्वारा इन सभी प्रधानाध्यापकों को दो दिन के अंदर अपार आईडी बनाने के कार्य को शुरू करने का सख्त निर्देश दिया है.

APAAR आईडी क्या है?

भारत सरकार और शिक्षा मंत्रालय ने राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के तहत छात्र-छात्राओं के सर्टिफिकेट खो जाते हैं या फिर इधर उधर होने के कारण होनेवाली परेशानी से बचने के लिए अपार आईडी कार्ड बनाया जा रहा है। अपार आईडी (APAAR ID Card) की मदद से छात्रों को डिजिटल रूप में सारे सर्टिफिकेट एक जगह मिल पाएंगे। इस व्यवस्था के तहत हर छात्र का अपना अपार आईडी कार्ड होगा. जब छात्रों को 12 डिजिट यूनिक नंबर मिलेगा, जिससे लॉगइन करने पर एक क्लिक में उसका पूरा शैक्षणिक ब्यौरा सामने आ जाएगा.

अपार कार्ड बनाने में पिछड़ रहा बिहार : बता दें कि बिहार में करीब पौने 2 करोड़ बच्चों का अपार आईडी बनना है। लेकिन 30 दिसंबर के आंकड़े चौंकाने वाले है। शिक्षा मंत्रालय की ओर से 9 और 10 दिसंबर को अपार आईडी बनाने का निर्देश दिया था. इसके बावजूद राज्य में 7 लाख के करीब अपार आईडी बनना बाकी है।

Editor's Picks