GAYA POLICE - 50 हजार के इनामी कुख्यात बदमाश के घर पर पुलिस ने किया कुर्की, कई सालों से आरोपी की है पुलिस को तलाश

GAYA POLICE - कुख्यात अपराधियों को चिह्नित कर उनके विरुद्ध लगातार कड़ी कार्रवाई की जा रही है। इसी क्रम में लंबे समय से फरार बदमाश मो. आरिफ खान के घर को आज कुर्क करने की कार्रवाई की गयी है।

GAYA POLICE - 50 हजार के इनामी कुख्यात बदमाश के घर पर पुलिस ने किया कुर्की, कई सालों से आरोपी की है पुलिस को तलाश
बदमाश के घर को किया कुर्क- फोटो : संतोष कुमार

GAYA - SSP आशीष भारती गया के निर्देशानुसार कुख्यात अपराधियों को चिह्नित कर उनके विरुद्ध लगातार कड़ी कार्रवाई की जा रही है। इसी क्रम में आमस थाना तथा मुफलिस थाना(औरंगाबाद) के द्वारा संयुक्त कार्रवाई में आमस थाना कांड संख्या 233/24, 330/21 एवं मुफलिस थाना(औरंगाबाद) कांड संख्या 139/24 में फरार चल रहे 50,000 रुपए का इनामी अपराधकर्मी मो आरिफ खान  पे. शेरू खान सा. हमाजपुर थाना आमस जिला गया के घर की विधिवत कुर्की की गई। 

उल्लेखनीय है कि आमस थाना कांड संख्या 233/24 में 06 अभियुक्तों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजा जा चुका है,मोहम्मद आरिफ खान कई वर्षों से फरार चल रहा है। पुलिस के द्वारा आत्मसमर्पण करने के लिए  पूर्व में उसके घर पर इश्तहार भी चिपकाया गया था इसके बाबजूद आरिफ खान आत्मसमर्पण नहीं किया है। इसी को देखते हुए पुलिस ने आज फरार चल रहे अपराधी आरिफ खान के घर पर कुर्की किया है।

गया से संतोष कुमार की रिपोर्ट 



Editor's Picks