Bihar News : मुजफ्फरपुर में बढ़ते अपराध को लेकर सड़क पर उतरे पुलिस के सीनियर अफसर, एक दिन में की ढाई हजारों वाहनों की जांच

Bihar News : मुजफ्फरपुर में अपराधी बेख़ौफ़ होकर आपराधिक घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं. इसी कड़ी में पुलिस के बड़े अधिकारी सड़क पर उतरे और कई वाहनों की जांच की...पढ़िए आगे

Bihar News : मुजफ्फरपुर में बढ़ते अपराध को लेकर सड़क पर उतरे पुलिस के सीनियर अफसर, एक दिन में की ढाई हजारों वाहनों की जांच
सड़क पर उतरे पुलिस अफसर - फोटो : MANIBHUSHAN

MUZAFFARPUR : मुजफ्फरपुर में बढ़ते अपराध और बाइकर्स गिरोह के आतंक को देखते हुए अब जिले के वरीय पदाधिकारी भी सड़कों पर उतर गए हैं। इसी कड़ी में लगातार जिले के सभी थाना क्षेत्र में सघन वाहन जांच अभियान चलाया जा रहा है।

इसी क्रम में सिटी एसपी विक्रम सिहाग के नेतृत्व में जिले के सभी थाना क्षेत्र में वाहन जांच अभियान चलाया गया। जिसमें तकरीबन ढाई हजार वाहनों की पुलिस द्वारा जांच की गई। इस दौरान बिना हेलमेट बिना पेपर और बिना नंबर प्लेट वाले वाहनों से जुर्माना स्वरूप लाखो की जुर्माना वसूला गया तो वाहन जांच के दौरान शराब के होम डिलीवरी करने बालों की भी गिरफ्तारी पुलिस के द्वारा किया गया।

इस अभियान को लेकर मुजफ्फरपुर के सिटी एसपी विक्रम सिहाग ने बताया कि वरीय अधिकारियों के आदेश के आलोक में अब वरीय अधिकारियों के नेतृत्व में जिले के अलग-अलग थाना क्षेत्र में वाहन जांच अभियान इन दिनों चलाया जा रहा है। इस दौरान कहीं ना कहीं पुलिस को लगातार सफलता मिलती हुई दिख रही है और आगे भी इस तरह का अभियान जारी रहेगा। 

मुजफ्फरपुर से मणिभूषण की रिपोर्ट

Editor's Picks